Honda Grazia Sports स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

 | 

Honda Grazia sports edition Scooters : ACTIVA 6G की जबरदस्त सफलता के बाद अब जापानी टू व्हीलर्स बनाने वाली कंपनी Honda (Honda Motorcycle & Scooter India) ने Graziya स्कूटर का नया एडिशन लॉन्च किया है। यह Honda Grazia Sports नाम से लांच किया गया है। कंपनी के मुताबिक दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 83 हजार 140 रुपये है। Honda Moters ने कहा कि इस एडिशन में BS6 सीरीज का 125 सीसी इंजन है। स्कूटर में कंपनी ने साइड स्टैंड इंडिकेटर समेत कई नये फीचर दिये हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आत्सुशी ओगाता ने कहा कि होंडा ने पिछले 20 वर्षों में स्कूटर बाजार को नये सिरे से तराशा है।Honda Grazia का नया एडिशन प्रीमियम स्कूटर कैटेगरी को और आकर्षक बनाने वाला है। इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 5.3 लीटर की है।

Grazia Sports को दो रंगों पर्ल नाईट स्टार ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड कलर में पेश किया गया है। कस्टमर्स इसे होंडा के ऑफिशियल डीलरशिप पर जाकर आसानी से बुक कर सकते हैं। इस स्कूटर का लुक बेहद आकर्षक है। कंपनी का कहना है कि होंडा ग्राजिया को खासतौर पर युवा कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। ग्राज़िया का नया स्पोर्ट्स एडीशन निश्चित रूप से युवाओं को पसंद आएगा।

इसकी सीट लेंथ 708 एमएम है, जबकि लंबाई 1829 एमएम, चौड़ाई 707 एमएम, हाइट 1167 एमएम है। कंपनी ने Grazia के नए स्पोर्ट्स एडीशन को दो रंगों (ब्लैक और रेड) में लॉन्च किया है। इसमें पावर के लिए फैन कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन ऑटोमैटिक (V-मैटिक) ट्रांसमिशन से लैस है।

ये फीचर्स भी हैं मौजूद Features in Honda Grazia sports edition

कंपनी ने स्कूटर में कोई बड़ा कॉस्मेटिक बजलाव नहीं किया है। बाकी सब पहले वाले स्टैंडर्ड ग्रेजिया स्कूटर की तरह ही है। स्कूटर में मल्टी-फंक्शन इग्निशन स्विच, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलॉय व्हील्स, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम मौजूद हैं।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।