Nissan Kicks पर धमाकेदार ऑफर, 1 लाख रुपये तक की बचत का मौका दे रही कंपनी

इस फेस्टिवल ऑफर में Nissan Kicks की खरीद पर कैशबैक बेनिफिट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट्स और ऑनलाइन बुकिंग बोनस के तौर पर आप एक लाख रुपये तक बचा सकते हैं। 

 | 
Nissan Kicks
Nissan Kicks Compact SUV Festival Offer : दीपावली का त्योहार बीत चुका है और इस दौरान कार और बाइकों की जमकर बिक्री हुई है। हालांकि कई लोग त्योहार पर वाहन नहीं खरीद पाएं हैं तो आपको मायूस होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। दरअसल Nissan India का फेस्टिवल ऑफर अभी खत्म नहीं हुआ है। कंपनी अपनी Kicks SUV की खरीद पर 1 लाख रुपये तक बचत का मौका अभी भी दे रही है।

 

whatsapp gif

इस फेस्टिवल ऑफर में Nissan Kicks की खरीद पर कैशबैक बेनिफिट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट्स और ऑनलाइन बुकिंग बोनस के तौर पर आप एक लाख रुपये तक बचा सकते हैं। खास बात यह है कि EMI खरीद पर आपको महज 7.99% ब्याज दर भी दी जा रही है। हालांकि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर की गई ऑनलाइन बुकिंग पर ही ऑनलाइन बुकिंग बोनस लागू होगा। यह ऑफर शहर और वेरिएंट के आधार पर बदल सकता है। Read Also : इन Electric Scooter को चलाने के लिए नहीं है लाइसेंस और RC की जरूरत, फीचर्स शानदार, परफॉर्मेंस जानदार

 

Nissan Kicks

ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने Kicks कॉम्पैक्ट एसयूवी की खरीद पर यह ऑफर 30 नवंबर 2021 तक रखा है। इसके तहत Kicks की ऑनलाइन बुकिंग पर 5000 रुपये तक कैश बोनस का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग करनी होगी, रिटेल के समय इसका लाभ आपाके मिलेगा। वहीं एक्सचेंज का लाभ सिर्फ NIC सक्षम डीलरशिप पर ही मिलेगा। Read Also : Strom R3 Electric Car : मात्र 10 हजार रुपये में बुक करें स्पेशल इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स हैं दमदार, देखें

 

news shorts

Nissan Kicks Compact SUV Festival Offer

बता दें कि फेस्टिवल ऑफर के तहत Kicks के 1.5-लीटर Petrol variant पर 45,000 रुपये का लाभ मिल रहा है। इसमें 20000 रुपये एक्सचेंज बोनस के साथ ही 10000 रुपये कैश, 5000 रुपये ऑनलाइन बुकिंग बोनस और 10000 रुपये कॉर्पोरेट लाभ मिलेगा। वहीं 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर अधिकतम 1 लाख रुपये तक का लाभ मिल रहा है, जिसमें 70,000 रुपये एक्सचेंज बोनस, 15,000 रुपये कैश, 5,000 रुपये ऑनलाइन बुकिंग बोनस और 10,000 रुपये कॉर्पोरेट बोनस मिलेगा। Read Also : Slice Pay Credit Card : मिलेगी 10 लाख तक की लिमिट, घर बैठे-बैठे 5 मिनट में ऐसे बनवाएं ये शानदार क्रेडिट कार्ड

 

Nissan Kicks

Nissan Kicks Compact SUV Features

  • Nissan Kicks Compact SUV के दो पेट्रोल इंजन वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं।
  • 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 154 बीएचपी पॉवर और 254 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है
  • 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 105 बीएचपी पॉवर और 142 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।
  • 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल के अलावा सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन विकल्प शामिल हैं।
  • निसान किक्स में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम Android Auto और Apple CarPlay के साथ मिलता है।
  • निसान कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स आदि मिलता है।
  • किक्स में कंपनी ने सनरूफ नहीं दिया है, लेकिन इसमें 360-डिग्री कैमरा उपलब्ध है।
  • Nissan Kicks चार ट्रिम- XL, XV, XV Premium और XV Premium (O) में उपलब्ध की है जिसमें कुल 8 वैरिएंट्स मिलते हैं।
  • भारत में किक्स एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपये से 14.65 लाख रुपये  के बीच है।

 

254% बढ़ी Nissan की बिक्री

उधर Nissan इंडिया ने अक्टूबर 2021 बिक्री में 254% की ग्रोथ की है। कंपनी ने बिक्री के आकंड़े जारी करते हुए बताया कि अक्टूबर 2021 में 3,913 कारों की घरेलू बिक्री की जबकि 3,004 यूनिट वाहनों का निर्यात किया है। वहीं 2020 अक्टूबर में कपंनी ने केवल 1,105 कारों की घरेलू बिक्री और महज 75 कारों का निर्यात किया था। निसान की बिक्री बढ़ाने में Magnite का बड़ा रोल रहा है। लॉन्च के बाद से ही भारत में इस एसयूवी की जबरदस्त बिक्री चल रही है। कंपनी अब तक Magnite की 70,000 यूनिट से ज्यादा की बुकिंग कर चुकी है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।