Skoda Slavia car : होंडा सिटी और हुंडई वरना को टक्कर देने आ रही Skoda Slavia सेडान कार

Skoda Slavia car : नई कॉम्पैक्ट सेडान MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। जो स्कोडा कुशक कॉम्पैक्ट एसयूवी और वोक्सवैगन के ताइगन में भी मिलती है।
 | 
skoda slavia
Skoda Slavia car : इन दिनों कार निर्माता कंपनी अपने कई कारों के मॉडल पेश कर रहीं है। इसी श्रेणी में आ गई है स्कोडा की स्लाविया मॉडल। कंपनी ने स्कोडा (Skoda ) 2022 स्लाविया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार यह कार सेडान कार है। जो कि अगले माह 18 नवंबर तक लॉन्च हो जाएगी।

 

कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार नई कॉम्पैक्ट सेडान MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। जो स्कोडा कुशक कॉम्पैक्ट एसयूवी और वोक्सवैगन के ताइगन में भी मिलती है। कंपनी ने भारत में लिमिटेड मॉडल ही लॉन्च किए हुए हैं। इस कंपनी की कारों को पसंद करने वालों की एक श्रेणी है।

 

ये मिलेगा Skoda Slavia में

कंपनी ने इस कार का ट्रायल लिया है। जिसमें दो कार सड़क पर फर्रांटा भरते हुए देखी गई थी। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार दो टीएसआई इंजन (TSI Engine) दे रही है। वहीं, कार का आकार 4,541 मिमी लंबा, 1,752 मिमी चौड़ा और 1,487 मिमी ऊंचा है। इस सेडान को 2,651 एमएम के व्हीलबेस के साथ लाने की तैयारी है। read also : Yamaha R15 का सस्ता वर्जन R15S जल्द होगा लॉन्च, कीमत होगी बजट में, फीचर्स होंगे शानदा

skoda

इस साल यह तीसरा मॉडल लॉन्च हो रहा

 यह कंपनी का तीसरा मॉडल है जो इस साल लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने इससे पहले दो मॉडल लॉन्च किए हैं। जिन्होंने बाजार में अपनी ही धाक जमाई है अब कंपनी इस तीसरे मॉडल को कई नए बदलावों के साथ पेश करने जा रही है। जिसमें सेफ्टी फीचर्स के साथ कई इंजन पॉवर भी शामिल है।

 

यह है Skoda Slavia के इंजन में 

Skoda Slavia में 2 टीएसआई पेट्रोल इंजन है, यही इंजन Skoda Kushak SUV में भी दिया हुआ है। पहला इंजन 1.0-लीटर 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल होगा, जो 113 hp की पावर पैदा करने की ताकत रखता है। दूसरा इंजन 1.5-लीटर 4-सिलेंडर TSI होगा, जो 148 hp का उत्पादन करेगा। इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (6-speed manual gearbox) होगा। इसके अलावा 1.0-लीटर TSI में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (6-speed automatic transmission) का विकल्प होगा और 1.5-लीटर वेरिएंट में 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स (DSG Gearbox) का विकल्प होगा। Read Also: MINI Cooper SE: महज 7.3 सेकंड में पकड़ लेती है 100kmph की स्पीड, शुरू हुई MINI की Electric कार की बुकिंग

skoda

स्पोर्टी अलॉय व्हील, एंड्रायड ऑटो फीचर्स

Skoda Slavia कार में स्पोर्टी अलॉय व्हील, एलईडी टेललैंप, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और प्रीमियम इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसमें एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो (Android Auto), ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल(Auto Climate Control), सनरूफ रियर एसी वेंट (Sunroof Rear AC Vent) जैसे स्मार्ट फीचर्स हैं जो बहुत उपयोगी है।  Read Also: Bajaj Pulsar 250 Launched : कंपनी ने लॉन्च किए बजाज पल्सर 250 के दो मॉडल, कीमत बजट में है, वीडियो देखें

 

इनसे दूसरी कंपनी की कारों से रहेगा Skoda Slavia कार का मुकाबला

Skoda Slavia 18 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है। अभी तक जो फीचर्स सामने आए हैं उन्हें देखकर लगता है कि इस कार का अन्य कई कंपनियों की कार से मुकाबला होने वाला है। जिसमें मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz), होंडा सिटी (Honda City) और हुंडई वेरना (Hyundai Verna) आदि शामिल है। बाकी लॉन्च होने के बाद तय होगा कि कार में और क्या फीचर्स हैं जो इन कारों से इसे आगे रखेंगे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।