Maruti suzuki ‌‌Brezza: मारुति विटारा ब्रेजा का जल्द लॉन्च हो रहा CNG वैरिएंट, डिटेल्स देखिए

Maruti suzuki ‌‌Brezza:  मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय हैचबैक मारुति स्विफ्ट और कॉम्पैक्ट सेडान मारुति डिजायर के सीएनजी वैरिएंट को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।
 | 
suzuki  car

Maruti suzuki ‌‌Brezza: भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वालीं कंपनी Maruti Suzuki जल्द दी अपनी दो शानदार यूटिलिटी वीइकल्स (UVs) का अपडेटेड और नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। खबर आ रही है कि भारत में अगले कुछ महीनों में बेहतर फीचर्स वाली Maruti Suzuki XL6 के साथ ही वहीं, मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय हैचबैक मारुति स्विफ्ट और कॉम्पैक्ट सेडान मारुति डिजायर के सीएनजी वैरिएंट को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि हाल ही मारुति स्विफ्ट सीएनजी और डिजायर सीएनजी के इंजन के बारे में जानकारी सामने आई थी।

आ रही है New Maruti XL6


अगले साल की शुरुआत में भारत में New Maruti XL6 7 Seater लॉन्च होने वाली है। माना जा रहा है कि इसे Maruti Suzuki XL7 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यह एमपीवी अन्य देशों में बिक रही है। नई एक्सएल6 में ज्यादा केबिन स्पेस, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फोल्डेबल आर्मरेस्ट, रियर कैमरा डिस्प्ले के साथ IRVM समेत अन्य खूबियां देखने को मिल सकती हैं। इसमें नई अलॉय व्हील के साथ ही चौड़ी टायर दिखेगी। एक्सटीरियर में किसी तरह के बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन इनके फीचर्स काफी अपडेटेड होंगे, जो कि ग्राहकों को काफी पसंद आएंगी। New Maruti XL6 में 1.5L का K15B पेट्रोल इंजन होगा, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में होगा।  read also : Joy E-Bike : त्योहारी सीजन में इस कंपनी ने बेचे रिकॉर्ड तोड़ वाहन, आखिर ऐसा क्या है खास, देखें

brezza

2022 Maruti Vitara Brezza की खास बातें


भारत में ग्राहकों को सेकेंड जेनरेशन Maruti Suzuki Vitara Brezza का बेसब्री से इंतजार है। यह मिड साइज एसयूवी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी। ज्यादातर संभावना है कि भारत में इसका सीएनजी वेरिएंट भी पेश किया जाए। माना जा रहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन ब्रेजा में कई तरह के कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें फीचर्स भी अपडेट किए जाएंगे। 2022 Maruti Vitara Brezza को 1.5L 4 सिलिंडर K15B नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। अपकमिंग ब्रेजा में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेंगे। इस कार में सनरूफ समेत कई अन्य खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। read also :  read also : Toyota E- SUV से उठा पर्दा, दमदार फीचर्स से बाजार पर कब्जा करेगी यह Electric car, लॉन्चिंग जल्द, देखें

ये हैं सीएनजी वैरियंट की खासियत

 मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के सीएनजी वैरिएंट के इंजन और पावर आउटपुट की जानकारी सामने आई है। इंस्टाग्राम पर कार.स्पाईशॉट नाम के एक अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की गई है, जिसमें मारुति विटारा ब्रेजा के इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है। मारुति विटारा ब्रेजा के सीएनजी वैरिएंट में बीएस6 उत्सर्जन आधारित 1.5-लीटर के15बी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसी इंजन का इस्तेमाल मौजूदा समय में मारुति विटारा ब्रेजा के पेट्रोल वैरिएंट में भी किया जा रहा है।
 

जहां पेट्रोल वैरिएंट में यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 77 किलोवाट या 104 बीएचपी की पावर और 4,400 आरपीएम पर 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है, वहीं सीएनजी ईंधन पर यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 68 किलोवाट या 92 बीएचपी की पावर और 4,400 आरपीएम पर 122 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। सीएनजी ईंधन के इस्तेमाल के बाद यह होना ही है कि मारुति विटारा ब्रेजा सीएनजी का पावर आउटपुट इसके पेट्रोल इंजन से थोड़ा कम होने वाला है। हालांकि पावर आउटपुट में इस गिरावट का असर कार के सामान्य उपयोगकर्ता पर खास नहीं पड़ेगा।   Read Also : Bajaj Pulsar 250 Launched : कंपनी ने लॉन्च किए बजाज पल्सर 250 के दो मॉडल, कीमत बजट में है, वीडियो देखें
 

suzuki

 

वहीं, दूसरी ओर सीएनजी वैरिएंट का सबसे बड़ा फायदा इसके माइलेज को लेकर होने वाला है। इसके सीएनजी वैरिएंट का माइलेज ब्रेजा के पेट्रोल वैरिएंट से ज्यादा होने वाला है। बता दें कि विटारा ब्रेजा पेट्रोल वर्जन में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 17.03 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 18.76 किमी/लीटर का माइलेज देती है। बता दें कि हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि मारुति सुजुकी अपनी कारों के उत्पादन में कटौती करने वाली है। कंपनी ने जानकारी दी थी कि कारों का उत्पादन एक शिफ्ट में कम किया जा सकता है। इसका कारण यह है कि सेमीकंडक्टर की कमी को माना रहा है, जिसके चलते इस महीने उत्पादन आंशिक रूप से प्रभावित होगा।

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।