महज 88 हजार की डाउन पेमेंट देकर घर ले आएं Ford Figo Titanium कार, जानें खासियत

 | 

Ford Figo Car Price: कार खरीदना हर आदमी का सपना होता है, लेकिन महंगाई के इस दौर में इसे पूरा करना हर किसी के बस में नहीं होता। हालांकि फाइनेंस पर कार खरीदने का ऑप्शन लोगों को कार खरीदने के सपने को पूरा करने में मदद करता है। ऐसे में अगर आप भी लोन पर कार खरीदना चाहते हैं तो Ford Figo Titanium Diesel मॉडल एक अच्छा विकल्प है। महज 88 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर आप इस कार को घर ले जा सकते हैं।

मोदी राज में पेट्रोल पर 3 गुना तो डीजल पर 7 गुना टैक्स बढ़ा, कीमत से ज्यादा केंद्र सरकार टैक्स वसूल लेती है

Ford Figo Titanium Diesel कार की नई दिल्ली में ऑन रोड कीमत 8,82,770 रुपये है। 88 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको 7,94,770 रुपये का लोन लेना होगा, जिसपर 9.8 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। इस लोन को आपको पांच साल में चुकाना होगा।

5 साल के दौरान आपको हर माह 16,808 रुपये की EMI चुकानी होगी। इस हिसाब से 5 साल में आप 10 लाख 8 हजार 480 रुपये चुकाएंगे, जिसमें 2 लाख 13 हजार 710 रुपये ब्याज होगा।

हां EMI कम करने के लिए 6 साल के लिए भी लोन ले लकते हैं। इस दौरान 6 साल तक प्रतिमाह 14 हजार 644 रुपये EMI देनी होगी। इस हिसाब से 6 साल में आपको 10 लाख 54 हजार 368 रुपये देने होंगे, जिसमें 14 हजार 644 रुपये ब्याज होगा।

Ford Figo Titanium की बात करें तो इस कार में 1194 सीसी का इंजन है जो 94.93 – 98.96 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह कार एक लीटर डीजल पर 18.5 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इस कार में हलीकॉम्ब फ्रंट ग्रिल, नए ट्विक्ड हेडलाइट और 15 इंच का एलॉय व्हील इस कार में शामिल किया गया है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।