Strom R3 Electric Car : मात्र 10 हजार रुपये में बुक करें स्पेशल इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स हैं दमदार, देखें

Strom R3 Electric Car  : इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं तो आपके लिए Strom R3 Electric Car अच्छा ऑपशन हो सकती है। आप पहले इसके बारे में अच्छे से जान लें। उसके बाद मात्र 10 हजार रुपये में इसकी प्री-बुकिंग करा सकते हैं।
 | 
storm R3 electric
स्ट्रॉम आर3 इलेक्ट्रिक कार की प्री-बुकिंग (Strom R3 Electric Car pre booking) : इन दिनों सरकार भी इलेक्ट्रानिक वाहनों के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। लोग इलेक्ट्रनिक वाहनों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें , इसके लिए सरकार 50 से 60 प्रतिशत तक की सब्सीडी भी इन वाहनों पर दे रही है। अगर आप भी किसी इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं तो आपके लिए Strom R3 Electric Car अच्छा ऑपशन हो सकती है। आप पहले इसके बारे में अच्छे से जान लें। उसके बाद मात्र 10 हजार रुपये में इसकी प्री-बुकिंग करा सकते हैं।

 

इस कार से 3 साल में होगी 4.50 लाख रुपये की बजत

 Strom R3 Electric Car बनाने वाली कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग चालू कर दी है। कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि अगर आप Strom R3 Electric Car खरीद लेते हैं तो यह 3 सालों में आपको 4.50 लाख रुपये तक की बचत भी कर सकती है। यानी हर साल 1 लाख रुपये से भी ज्यादा की यह कार बजत भी कर देगी। अगर आप कार की बुकिंग करने या फिर ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो  www.strommotors.com पर जा सकते हैं।

storm R3 electric

कार में मिलेगा बड़ा सन-रूफ

कंपनी के अनुसार Strom R3 पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है। जिसमें कर्ब वेट 550 किग्रा. है। कंपनी की माने तो इसमें लिथियम आयन बैटरी (lithium ion batteries) मिलेगी जो 1 लाख किमी. से भी ज्यादा की दूसरी तय करती है। कार में ऑनबोर्ड चार्ज के अलावा बड़ी सन-रूफ मिलेगी। कंपनी के अनुसार STROM R3 कार में एक 15KW उच्च दक्षता वाले AC इंडक्शन मोटर फिट की गई है जो 90 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करती है। कार में इलेक्ट्रॉनिक रिवर्स कंट्रोल और इंटीग्रेटेड हाई परफॉर्मेंस सिंगल रिडक्शन गियरबॉक्स (Integrated high performance single reduction gearbox) मिलता है। read also : Realme Eletric Scooter : भारत में जल्द इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है स्मार्टफोन निर्माता कंपनी

 

वन टाइम चार्जिंग में 200 किमी.

कंपनी से अभी तक मिली जानकारी के अनुसार Strom R3 कार को एक बार फुल चार्ज करने पर आप 200 किमी. की दूसरी तय कर सकते हैं। कार का खर्चा मात्र 40 पैसा प्रति किमी. आएगी। आप इसमें 80 किमी. प्रति घंटा (80 KM/H speed) की गति का आनंद ले सकते हैं। कंपनी के अनुसार कार की 1 लाख किमी. या फिर 3 साल की गारंटी दी जा रही है।   Read Also : Skoda Slavia car : होंडा सिटी और हुंडई वरना को टक्कर देने आ रही Skoda Slavia सेडान कार

storm R3 electric

ये हैं कुछ शानदार फीचर्स

कंपनी के अनुसार तीन पहियों वाली इस कार में 7-इंच की हाई ब्राइटनेस टचस्क्रीन (7-inch high brightness touchscreen), 4.3 और 2.4-इंच डिजिटल औक्सिलरी टचस्क्रीन (4.3 and 2.4-inch digital auxiliary touchscreen) मिलती है। ऑनबोर्ड नेविगेशन जीपीएस के साथ 4जी कनेक्टिविटी (Onboard navigation 4G connectivity with GPS) है। ड्राइवर सीट को 12 तरह से एडजस्ट कर सकता है। कार में वेदर कंट्रोल और एयर कंडीशनर भी मिलेगा।  Read Also : Bajaj Pulsar 250 Launched : कंपनी ने लॉन्च किए बजाज पल्सर 250 के दो मॉडल, कीमत बजट में है, वीडियो देखें

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।