अब आपकी पुरानी कार के नंबर को भी बनाए BH सीरीज वाला नंबर, जानें नियम

 | 
BH

विभिन्न प्रदेशों में अलग अलग सीरीज की नंबर प्लेट होती है। कुछ समय पहले BH सीरीज की नंबर प्लेट जारी हुई। अब सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पुराने वाहन पंजीकरणों को भारत श्रृंखला (BH) के नंबरों में बदलने की अनुमति दे दी है। बीएच सीरीज के तहत सबसे अधिक 13,625 व्हिकल्स महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में 5,698 और राजस्थान में 5,615 व्हिकल्स का रेजिस्ट्रेशन हुआ है।

अगर आप नौकरीपेशा हैं और विभिन्न राज्यों में आपकी पोस्टिंग होती रहती है तो आपके लिए एक बड़ा झंझट खत्म हो गया है। अब आपको हर पोस्टिंग पर उस राज्य के आरटीओ से नया रजिस्ट्रेशन नंबर लेने की कोई जरूरत नहीं है। अब आप भारत सीरीज (BH) की नंबर प्लेट लगाकर इस झंझट से छुटकारा पा सकते हैं। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पुराने वाहन पंजीकरणों को भारत श्रृंखला (BH) के नंबरों में बदलने की अनुमति दे दी है। अभी तक केवल नए वाहनों को ही बीएच श्रृंखला के निशान या चिह्न का विकल्प चुनने की इजाजत थी। अब 2026 में आएगी Apple की कार, बिना स्टीयरिंग व्हील या पैडल वाली फुली ऑटोमेटिक होगी कार

पुराने व्हिकल्स को भी मिलेगी BH सीरीज

बयान के मुताबिक ‘‘जिन वाहनों पर अभी सामान्य पंजीकरण चिह्न मौजूद है, उनको बीएच श्रृंखला पंजीकरण चिह्न में बदला जा सकता है। इसके लिए जरूरी कर का भुगतान करना होगा।’’ मंत्रालय ने नागरिकों की सुगमता के लिए नियम 48 में संशोधन का भी प्रस्ताव किया है। इससे बीएच श्रृंखला के लिए आवेदन निवास या कार्यस्थल पर जमा करने की सुविधा मिलेगी। एक-दूजे के हुए बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल, खंडाला में रचाई शादी

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।