Honda ने भारत में बढ़ा दी स्कूटर और बाइक्स की कीमतें, Shine से लेकर Activa तक हुए महंगे; जानें अब कितनी हुई कीमत

Honda Hikes Prices Of Its Bikes And Scooters: कंपनी का कहना है कि रॉ मटेरियल की बढ़ी कॉस्ट के कारण वाहनों की कीमतों में वृद्धि की गई है। नई कीमतें एक अप्रैल से देशभर में लागू हाे गई हैं। कंपनी ने अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से वाहनों के दाम बढ़ाए हैं। 

 | 
Honda shine 125
Honda Hikes Prices Of Its Bikes And Scooters: अगर आप हॉन्डा कंपनी की बाइक या स्कूटी खरीदने जा रहे हैं तो आपने शायद देरी कर दी है। जी हां, दरअसल जापानी बाइक निर्माता कंपनी हॉन्डा ने अपने बाइक्स और स्कूटर्स की कीमतें1371 रुपए तक बढ़ा दी हैं।

 

activa

Honda ने इसलिए लिया वाहनों की कीमत बढ़ाने का फैसला (Honda Hikes Prices Of Its Bikes And Scooters)

कंपनी का कहना है कि रॉ मटेरियल की बढ़ी कॉस्ट के कारण वाहनों की कीमतों में वृद्धि की गई है। नई कीमतें एक अप्रैल से देशभर में लागू हाे गई हैं। कंपनी ने अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से वाहनों के दाम बढ़ाए हैं।  Honda Activa 125 के पांच अलग-अलग वेरिएंट हैं। इन सभी के दामों में कंपनी ने अलग-अलग बढ़ोतरी की है। Read ALso: Suzuki V-Strom SX 250cc Launch: दमदार फीचर्स वाली सुजुकी स्पोर्ट्स टूरर सेगमेंट ने की भारत में एंट्री, जाने शानदार फीचर्स और कीमत

 

whatsapp gif

Honda ने किस गाड़ी पर कितने रुपए बढ़ाए

  • Honda Shine के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 1,371 रुपये का इजाफा किया गया है। कीमत बढ़ने के बाद हॉन्डा शाइन के इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत अब 76,314 रुपये हो गई है।
  • Honda CB Shine के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत में 971 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह बाइक अब 80,314 रुपये हो गई है।
  • Honda SP 125 रेंज की कीमत अब 81,407 रुपये और 85,407 रुपये के बीच हो गई है। 
  • Honda CD110 Dream DLX मॉडल की में 764 रुपए का इजाफा किया गया है, जिके बाद इसकी कीमत 69,251 रुपये हो गई है।
  • Honda Livo की कीमत में भी 764 रुपए बढ़ाए गए हैं।  अब इसकी एक्सशोरूम कीमत 73,938 रुपये से 77,938 रुपये तक हो गई है। 
  • सबसे जयादा बिकने वाले स्कूटर Honda Activa 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट के दाम भी कंपनी ने 741 रुपये तक बढ़ा दिए है। अब Honda Activa 125 का ये मॉडल 74,898 रुपये का हो गया है।
  • Honda Activa 125 स्कूटर रेंज की कीमत में 932 रुपये का इजाफा किया गया है। जिसके बाद इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 74898 रुपये हो गई है।
  • वहीं, डिस्क ब्रेक वाले Honda Activa 125 LE की एक्सशोरूम कीमत 83,162 रुपये हो गई है।
  • उधर  Honda Activa 6G STD की कीमत में 833 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी एक्सशोरूम कीमत 71,432 रुपये हो गई है। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।