UP Election 2022: ओवैसी की पार्टी से चुनाव लड़ेंगे मुख्तार अंसारी! BSP ने टिकट देने से किया इनकार, AIMIM है तैयार

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में BSP चीफ मायावती (Mayawati) ने बड़ी घोषणा करते हुए जेल में बंद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को टिकट देने से इनकार कर दिया।

 | 
mukhtar

whatsapp gif

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में BSP चीफ मायावती (Mayawati) ने बड़ी घोषणा करते हुए जेल में बंद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को टिकट देने से इनकार कर दिया। मायावती का यह बयान आते ही इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) ने इस मौके को लपक लिया और मुख्तार अंसारी को अपना प्रत्याशी बनाने की बात कही। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा, 'अगर मुख्तार अंसारी उनकी पार्टी से संपर्क करेंगे तो वह उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देगी और चुनाव जिता कर भी लाएगी, क्योंकि अदालत ने उन्हें अब तक अपराधी नहीं माना है।

 

दरअसल मायावती अपनी पार्टी की छवि सुधाने की कोशिश में लगी हुई हैं। इसीलिए मायावती ने किसी भी बाहुबली या माफिया को टिकट देने से इनकार कर दिया है। इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि इस बार उनकी पार्टी का फोकस सिर्फ विकास और कानून व्यवस्था पर होगा। अब वे मूर्तियों और स्मारकों के निर्माण का प्रयास नहीं करेंगी। Read Also : मुख्तार अंसारी को टिकट नहीं देगी BSP, मायावती ने किया ऐलान, विकास रहेगा पार्टी का लक्ष्य

 

बसपा प्रमुख ने क्‍या कहा?
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को कहा कि बसपा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में 'बाहुबली' अथवा माफिया आदि को उम्मीदवार नहीं बनाएगी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न आपराधिक मामलों में जेल में बंद मुख्तार अंसारी को मऊ से दोबारा पार्टी का टिकट नहीं देने की घोषणा की। मायावती ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर मऊ सीट से चुनाव लड़ेंगे। अंसारी मऊ से पांच बार के विधायक हैं, अप्रैल में उन्हें उच्च पुलिस सुरक्षा में पंजाब की रोपड़ जेल से वापस उत्तर प्रदेश लाया गया और इस समय वह बांदा की जेल में बंद हैं।

 

devanant hospital

बसपा प्रमुख ने यह घोषणा मुख्तार के भाई सिगबतुल्लाह अंसारी के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के कुछ दिन बाद की है। मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'बसपा का अगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए। इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मण्डल की मऊ विधानसभा सीट से अब मुख्तार अंसारी का नहीं बल्कि बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर का नाम तय किया गया है।'

 

उन्होंने कहा, 'जनता की कसौटी व उसकी उम्मीदों पर खरा उतरने के प्रयासों के तहत लिए गए इस निर्णय के फलस्वरूप पार्टी प्रभारियों से अपील है कि वे पार्टी उम्मीदवारों का चयन करते समय इस बात का खास ध्यान रखें ताकि सरकार बनने पर ऐसे तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने में कोई भी दिक्कत न हो।' मायावती ने कहा, 'बसपा का संकल्प कानून द्वारा कानून का राज के साथ राज्य की तस्वीर बदलने का है ताकि प्रदेश व देश ही नहीं बल्कि बच्चा-बच्चा कहे कि सरकार हो तो बहनजी की सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय जैसी।'

 

ortho

'हम टिकट देंगे और जिताएंगे भी'
मुख्तार अंसारी का बसपा से टिकट कटने की घोषणा के बाद शौकत अली ने कहा कि अगर मुख्तार अंसारी उनकी पार्टी से संपर्क करेंगे तो वह उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देंगे और चुनाव जिता कर भी लायेंगे, क्योंकि अभी उन्हें अदालत ने अपराधी नहीं माना हैं। उन्होंने कहा, 'बसपा अध्यक्ष मायावती को अब मुख्तार अंसारी अपराधी लग रहा है, जब 2017 में अंसारी को बसपा ने टिकट दिया था तो क्या उन पर मुकदमे नहीं थे? अगर तब मुकदमे के बावजूद मुख्तार को टिकट दिया गया तो आखिर इस बार क्यों नहीं?'

 

अली ने कहा, 'अभी मुख्तार अंसारी पर दर्ज मुकदमों में अपराध सिद्ध नहीं हुआ हैं, इसलिए अगर वह AIMIM से आागामी विधानसभा चुनाव में टिकट मांगेंगे तो पार्टी उन्हें टिकट देगी। उनकी पसंद की सीट से टिकट दिया जाएगा। अगर उन्होंने मऊ से टिकट मांगा तो वहां से टिकट दिया जाएगा और चुनाव जिताकर हम लाएंगे।' 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।