जिस समाज का नेता होगा उस समाज के लोगों को ही आगे बढ़ाए जाएगा ये हिंदुस्तान का सच है: ओवैसी

Asaduddin Owaisi in Uttar Pradesh: असदुद्दीन ओवैसी ने सुल्तानपुर में एक सभा को संबोध‍ित करते हुए कहा कि आप लोग यहां से हमारी पार्टी का व‍िधायक बनाएं। हमारे समाज के लोगों के लिए आवाज उठाना हमारा काम है.

 | 
ovesi

whatsapp gif

Vikka

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) तीन द‍िनों के यूपी दौरे पर है। बुधवार को उन्‍होंने एक सभा को संबोध‍ित करते हुए कहा क‍ि जिस समाज का नेता होगा उस समाज के लोगों को आगे बढ़ाए जाएगा। यही हिंदुस्तान का सच है। उन्‍होंने कहा क‍ि प्रधानमंत्री ने मंत्र‍िमंडल में अनुप्रिया पटेल को शाम‍िल क‍िया क्योंकि मोदी वह जानते है कि उसके बिना कुर्मी समाज का वोट नहीं मिलेगा। आपको बता दे कि ओवैसी ने अपने यूपी दौरे की शुरुआत अयोध्या के रुदौली से मंगलवार को की थी। इससे पहले ओवैसी ने लखनऊ में जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनकी पत्नी शाईस्ता परवीन को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई थी। ओवैसी ने यह भी कहा था कि अगर समाजवादी पार्टी पहल करे तो वे गठबंधन कर सकते हैं। 

 

ortho

आप लोग यहां से हमारी पार्टी का व‍िधायक बनाएं

असदुद्दीन ओवैसी ने सुल्तानपुर में एक सभा को संबोध‍ित करते हुए जनता से कहा क‍ि एक सियासी पारी की शुरुआत यहां से होनी चाह‍िए और आप लोग यहां से हमारी पार्टी का व‍िधायक बनाएं। उन्‍होंने कहा क‍ि सत्ता में जाकर कभी संतरी-मंत्री बनने का शौक नहीं है बल्‍क‍ि हमारे समाज के लोगों के लिए आवाज उठाना हमारा काम है। यूपी का हमारे मुल्क के सियासत में बड़ा रोल है।उत्तर प्रदेश में इतनी बड़ी तादात के मुसलमान रहते है, लेकिन क्या आपने किसी को नेता नहीं बनाया? मजलिस यही चाहती है कि आपके बीच से किसी को नेता बनाए। Read Also : Assembly Election: BJP में बड़ा फेरबदल, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत इन नेताओं को यूपी की जिम्मेदारी

 

सुल्‍तानपुर से मुझे अपने समाज का नेता बनाना है

उन्‍होंने कहा क‍ि मैं सुल्‍तानपुर एक मकसद के लिए आया हूं, क्योंकि सुल्‍तानपुर से मुझे अपने समाज का नेता बनाना है। आजादी के समय में लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है। आप वर्षों से वोट दे रहे हैं कांग्रेस, बीजेपी, सपा और बसपा को, लेकिन अपने समाज के लोगों को वोट नहीं दिया क्यों? आज मेरी जुबान कड़ी है तो इसके जिम्मेदारी भी आप हैं। हर वक्‍त हमारे समाज के लोगों का शोषण किया है। बाबा साहब ने संविधान दिया लेकिन उसको भी खत्म किया जा रहा है। 2022 के चुनाव में मजलिस के लोगों को विधानसभा भेजना है ये जिम्मेदारी आप की है। Read Also : UP Assembly Election: BJP के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी निषाद पार्टी, 70 सीटें मिलने की उम्मीद

 

devanant hospital

मुख्‍तार अंसारी की बहन ने सुनाया अतीक अहमद का संदेश

वहीं मुख्तार अंसारी की बहन ने मंच से कहा क‍ि आपके भाई अतीक अहमद का ख़त लेकर आई हूं। हालात आज बदल गए हैं इसलिए मैं सुल्तानपुर आई हूं। गुजरात की साबरमती जेल से संदेश लाई हूं। पूरे मुल्क में अपनी हिस्सेदारी लेने का वक़्त आ गया है और अब दूसरे का झंडा उठाने का वक़्त खत्म हो गया है। ये लड़ाई अपने बच्चों को आईएएस, डॉक्टर और इंजीनियर बनाने की है। उन्‍होंने आगे कहा क‍ि मुसलमानों ने आज तक किसी मुसलमान को अपना नेता नहीं माना आज अल्लाह का शुक्र है कि एक लीडर हमें मिला है। आज कुछ मठाधीश लोग ओवैसी साहब को कमजोर करने के लिए तरह-तरह की बातें और अफवाहें उड़ाते हैं। एआईएमआईएम आपका अपना झंडा है और इसी झंडे के साथ हम सबको रहना है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।