योगी जी को 5 साल और दें हर अपराधी जेल में होगा, प्रबुद्ध सम्मेलन में मेरठ पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा

 मेरठ कैंट विधानसभा के एसजीएम गार्डन लालकुर्ती में आयोजित भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए विरोधी पार्टियाें पर निशाना साधा।
 | 
VK

whatsapp gif

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह प्रबुद्धों को साधने के लिए रविवार को मेरठ पहुंचे। मेरठ कैंट विधानसभा के एसजीएम गार्डन लालकुर्ती में आयोजित भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में उन्होंने पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए विरोधी पार्टियाें पर निशाना साधा। कार्यक्रम में कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल सहित नीरज मित्तल, अंकुश कुशवाहा, निशांक गर्ग मौजूद रहे। Read Also : मेरठ: भाजपा पिछड़ा वर्ग महानगर कार्यकारिणी घोषित होते ही बगावत, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी मिली, किसने की बगावत

 

dr vinit new

उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव से पहले विरोधी पार्टियां भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार करने में लगी हुई हैं, क्योंकि उन्हें लगता है उनका अस्तित्व खतरे में है। इसी दुष्प्रचार को खत्म करने के लिए ही भाजपा जनता के बीच जाकर सम्मेलन कर रही है। हालांकि जनता अपने लिए अच्छी सरकार चुनेगी। उन्होंने कहा कि देश जितना मजबूत मोदी सरकार के नेतृत्व में है उतना कभी नहीं रहा। आज हम चीन की आंख में आंख डालकर उन्हें पीछा हटाते हैं।

 

सत्ता हासिल करने का सपना देख रहीं विरोधी पार्टियां

किसान महापंचायत को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, रालोद, बसपा और कांग्रेस किसान के कंधे पर बंदूक रखकर सत्ता हासिल करने का सपना देख रही है, इन लोगों के पास कोई वाजिब मुद्दा नहीं है इसीलिए राजनीतिक पार्टी द्वारा समर्थित किसान आंदोलन चला दिया। जब सिंह से वरूण गांधी के किसानों से हमदर्दी वाले बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने वरुण का बयान सुना नहीं। खुद की गर्दन फंसती देख वे इस मुद्दे पर बोलने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने पंचायत इलेक्शन में अपने लोग उतारे थे, लेकिन वह पंचायत इलेक्शन में ही फेल हो गए। वीके सिंह ने कहा कि भाजपा सर्वस्पर्शी पार्टी है। 

 

पहले देश में सर्वाधिक अपराध यूपी में होते थे

वीके सिंह ने कहा कि योगी सरकार के साढ़े चार साल में अपराध कंट्रोल करने में जितना काम हुआ उतना कभी नहीं हुआ। आज मेरठ की छवि बहुत सुधरी है, वरना पहले तो मेरठ की गिनती अच्छे शहरों में होती ही नहीं थी। उन्होंने कहा कि योगी जी को आप 5 साल और दें हर भूमाफिया, अपराधी जेल में होगा। पहले देश में सर्वाधिक अपराध यूपी में होते थे, लेकिन बीते साढ़े चार साल में यूपी में 2016 की तुलना में डकैती में 70 फीसद, लूट में 65 प्रतिशत, हत्याओं में 25 प्रतिशत कमी आई है। इन साढ़े चार सालों में 16592 अपराधी गिरफ्तार, 135 अपराधी मारे गए हैं।

 

साढ़े चार लाख करोड़ का निवेश सिर्फ यूपी के बुनियादी ढांचे पर

वीके सिंह ने कहा कि बीते साढ़े चार साल में यूपी में जो तरक्की हुई है वो कहीं नहीं हुई। उन्होंने इसके आंकड़े गिनवाते हुए कहा कि साढ़े चार साल में साढ़े चार लाख करोड़ का निवेश सिर्फ यूपी के बुनियादी ढांचे पर हुआ है। सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे यूपी में बने। मेरठ में रिंग रोड, गंगा एक्सप्रेस वे, जेवर हवाई अड्‌डा, ईस्टर्न पेरिफेरल वे हर सुविधा मिलेगी। 2 साल में हिंडन से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। जेवर के अलावा 4 और हवाई अड्‌डों को यूपी में अंतराष्ट्रीय उडानों के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की सड़कें इतनी अच्छी हैं कि 90 फीसद माल  सड़क से जाता है। डिफेंस कॉरिडोर के लिए कंपनियां यूनिट लगाने आने लगी हैं। इससे युवाओं को यूपी में ही रोजगार मिलेगा। पहले यूपी में सिफारिश से नौकरी मिलती और चलती थी। आज मेरिट से भर्ती होती है। 

 

ortho

16 नए मेडिकल कॉलेज पीपीपी मॉडल पर यूपी में बन रहे हैं

यूपी में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भी बीते साढ़े चार सालों में बहुत काम हुआ है।  नए राज्य विवि, 31 नए महाविद्यालय, 28 नए इंजीनियिरंग कॉलेज बन चुके हैं। 16 नए मेडिकल कॉलेज पीपीपी मॉडल पर यूपी में बन रहे हैं। गाजियाबाद में यूनानी मेडिकल संस्थान अगले महीने शुरू हो रहा है। रायबरेली, गोरखपुर में एम्स, नोएडा में फिल्मसिटी बन रही है। योगीजी का प्रयास है एक जिले में एक मेडिकल कालेज, अस्पताल हो।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।