UP Assembly election : BJP ने घोषित किए मेरठ के 6 प्रत्याशी! देखें पूरी लिस्ट, एक सीट पर संशय

UP Assembly election : सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो रही है जो भाजपा से जुड़ी है।
 | 
बड़ा ऐलान: BJP की नई टीम की घोषणा, पार्टी ने पहली बार किए ये बदलाव

whatsapp gif

 
UP Assembly election : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पास आते ही पार्टियों में टिकट के बंटवारे को लेकर सरगर्मी तेजी हो गई है। टिकट के लिए नेता जहां लखनऊ से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं, वहीं कई दलों में कई क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी है।

 

4 नाम मौजूदा विधायकों के

अब सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो रही है, जिसमें मेरठ की 6 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम लिखे हैं। इस लिस्ट में 4 नाम मौजूदा विधायकों के ही हैं, जबकि मेरठ कैंट और मेरठ शहर पर नए नाम सामने आए हैं। वहीं किठौर सीट को वेटिंग में बताया गया है। हालांकि ख़बरीलाल इस लिस्ट की पुष्टि नहीं करता है। also read : BJP के एक और मंत्री का इस्तीफा, योगी सरकार पर लगाया दलितों, पिछड़ों और युवाओं की अनदेखी का आरोप

bjp meerut

 ये लिस्ट हो रही वायरल

  1. मेरठ कैंट - मुकेश सिंघल 
  2. सरधना - संगीत सोम 
  3. सिवालखास - जितेन्द्र पाल सतवाई 
  4. मेरठ दक्षिण - डॉ सोमेंद्र तोमर
  5. मेरठ शहर - सुनील भराला
  6. हस्तिनापुर - दिनेश खटीक 
  7. किठौर - वेटिंग

 also read : BJP को एक और झटका: अब मुजफ्फरनगर की मीरपुर सीट से विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने छोड़ी पार्टी, समर्थकों संग RLD में हुए शामिल

किठौर सीट पर संशय

इस लिस्ट में मेरठ कैंट से मुकेश सिंघल और मेरठ शहर से सुनील भराला को प्रत्याशी बताया गया है। जबकि सरधना से संगीत सोम, सिवालखास से जितेंद्र पाल सतवाई, मेरठ दक्षिण डॉ. सोमेंद्र तोमर, हस्तिनापुर से दिनेश खटीक को प्रत्याशी बताया है। वहीं किठौर सीट को वेटिंग में रखा है। Read Also: UP Election 2022: शिवपाल यादव ने सम्मान से किया समझौता, भतीजे अखिलेश ने प्रसपा को महज 6 सीट दीं; इसमें एक खुद शिवपाल की दूसरी बेटे आदित्य की

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।