UP : सड़क पर पड़ी थी कफन में लिपटी 'लाश', अचानक उठ खड़ी हुई 'लाश' और करने लगी डांस, सच्चाई सामने आई तो पहुंचा जेल-देखें Video  

उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक युवक ने मशहूर होने और रील बनाने के लिए चौराहे पर पुलिस बैरिकेड लगाकर मरने का नाटक किया। युवक कफन ओढ़कर सड़क पर लेट गया। उसने अपने ऊपर फूल-मालाएं भी रखवाईं। युवक को ऐसे देख चौराहे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच युवक अचानक उठकर नाचने लगा।
 
उत्तर प्रदेश के कासगंज में इंस्टाग्राम रील बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया। मशहूर होने की चाहत में उसने कुछ ऐसा कर दिया कि उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ा। यहां एक शख्स ने बीच सड़क पर खुद का 'मरने' का वीडियो शूट कर लिया। रील वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। READ ALSO:-Bijnor : रेलवे ट्रैक पर फंसे रेल इंजन को धक्का मारकर चलाते दिखे रेलवे कर्मी, रेलवे फाटक आधे घंटे तक बंद रहा, खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो

 

मामला कासगंज जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के राज कोल्ड तिराहा के पास का है। जानकारी के मुताबिक यहां एक युवक ने मशहूर होने के लिए मरने का नाटक कर रील बनाई। इस दौरान वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी रही। कई लोग इसका वीडियो बनाने लगे। कुछ ही देर में वीडियो वायरल हो गया। वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो इस पर तुरंत कार्रवाई की गई।