UP : कॉलेज के चार स्टूडेंट समेत 5 की दर्दनाक मौत, ट्रक ने कार को टक्कर मारी, दरवाजे-छत काट कर निकाले शव
उत्तर प्रदेश के कानपुर में भीषण सड़क हादसे में इंजीनियरिंग कॉलेज के 4 छात्रों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सुबह करीब 8.30 बजे हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज जा रहे छात्रों की कार को टक्कर मार दी।
Oct 14, 2024, 12:45 IST
उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 2 पर डंपर के तेज ब्रेक लगाने से कार डंपर में जा घुसी, जबकि पीछे से आ रहे दूसरे डंपर ने कार को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार सवार पांचों युवक पीएसआईटी इंजीनियरिंग के छात्र बताए जा रहे हैं। हादसा पनकी थाना क्षेत्र के भूतही हाईवे पर हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। READ ALSO:-UP : मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग से मौत पर बवाल, तोड़फोड़ और हाईवे जाम, कोतवाल-दरोगा सस्पेंड, CM योगी बोले-किसी को नहीं बख्शेंगे....
दरअसल, आगे चल रहे ट्रेलर (बड़ा वाहन) के अचानक रुकने पर कार चालक ने ब्रेक लगा दिए थे। लेकिन, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में भीषण टक्कर मार दी। 4 छात्रों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही डीसीपी पश्चिम राजेश सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। डीसीपी पश्चिम ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि मृतकों में चार छात्र भी शामिल हैं, जो पीएसआईटी संस्थान के बताए जा रहे हैं। संस्थान के प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।
हाईवे पर आए दिन होते हैं हादसे
दरअसल, पनकी थाना क्षेत्र के जिस हाईवे पर हादसा हुआ, वहां आए दिन ऐसे सड़क हादसे होते रहते हैं। दिल्ली-प्रयागराज हाईवे पर चलने वाले ट्रकों की स्पीड सुपरफास्ट ट्रेन जैसी होती है। कमिश्नरेट पुलिस ने यहां यातायात सुधारने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन नतीजा हमेशा शून्य रहा। उधर, जब छात्रों के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई तो वे बेसुध हो गए। डीसीपी पश्चिम ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
दरअसल, पनकी थाना क्षेत्र के जिस हाईवे पर हादसा हुआ, वहां आए दिन ऐसे सड़क हादसे होते रहते हैं। दिल्ली-प्रयागराज हाईवे पर चलने वाले ट्रकों की स्पीड सुपरफास्ट ट्रेन जैसी होती है। कमिश्नरेट पुलिस ने यहां यातायात सुधारने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन नतीजा हमेशा शून्य रहा। उधर, जब छात्रों के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई तो वे बेसुध हो गए। डीसीपी पश्चिम ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतकों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में चार पीएसआईटी के छात्र हैं, जिनमें दो छात्राएं शामिल हैं। मृतकों में प्रतीक सिंह, गरिमा, सतीश, आयुषी और ड्राइवर विजय साहू शामिल हैं। इसके अलावा सनिगवां निवासी ड्राइवर विजय साहू भी मृतकों में शामिल है।