मेरठ : मंत्री दिनेश खटीक के घर के सामने सांड का बुजुर्ग पर हमला, 3 फीट ऊपर हवा में फेंका, पेट में घुसा सींग, आंतें निकल आई बाहर.....
UP के मेरठ में मंत्री दिनेश खटीक के घर के बाहर सांड ने 85 साल के बुजुर्ग को सींगों से उठा कर पटक दिया। बुजुर्ग करीब 3 फीट हवा में उछल गए और सींग पेट में घुसने से उनकी आंतें बाहर आ गईं। बुजुर्ग आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Sep 6, 2024, 17:45 IST
उत्तर प्रदेश के मेरठ में नगर निगम की नाकामी के चलते दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राज्यमंत्री दिनेश खटीक के आवास के सामने टहल रहे बुजुर्ग को आवारा सांड ने पटक दिया। सींगों से उठाकर फेंका और फिर पटक दिया। बुजुर्ग की आंतें बाहर आ गई हैं और उनकी जान को खतरा बना हुआ है। इस घटना को लेकर लोगों में नगर निगम के खिलाफ गुस्सा है। READ ALSO:-बाइक समेत गहरे गड्ढे में गिरा शख्स, मदद के लिए बुलानी पड़ी जेसीबी, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
मामला मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के गंगानगर राजेंद्रपुरम का है। गंगानगर बी ब्लॉक निवासी प्रमोद की राजेंद्रपुरम में अवंतिका इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से दुकान है। प्रमोद के 85 वर्षीय पिता शाम को घर से पैदल दुकान जा रहे थे। राजेंद्रपुरम में ही जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक का आवास है।
बुजुर्ग कृपाल सिंह जैसे ही मंत्री के आवास के सामने पहुंचे तो वहां चारा खा रहे आवारा सांड ने उन्हें सींगों पर उठाकर पटक दिया। वह हवा में उछलकर जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। लोगों ने सांड को भगाया और जब कृपाल सिंह को उठाया तो उनके पेट से खून निकल रहा था। उनकी आंतें बाहर आ गई थीं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
CCTV में कैद हुई घटना
मेरठ के गंगानगर इलाके में एक सांड द्वारा बुजुर्ग को पटकने का वीडियो एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने भी वीडियो देखा वह हैरान रह गया। सांड ने जिस तरह से बुजुर्ग को पटक दिया और वह उछलकर जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। बुजुर्ग कृपाल सिंह के बेटे प्रमोद ने बताया कि उनके पिता की सर्जरी होनी है, लेकिन सिर में गंभीर चोट और आंतें बाहर आने से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मेरठ के गंगानगर इलाके में एक सांड द्वारा बुजुर्ग को पटकने का वीडियो एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने भी वीडियो देखा वह हैरान रह गया। सांड ने जिस तरह से बुजुर्ग को पटक दिया और वह उछलकर जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। बुजुर्ग कृपाल सिंह के बेटे प्रमोद ने बताया कि उनके पिता की सर्जरी होनी है, लेकिन सिर में गंभीर चोट और आंतें बाहर आने से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मेरठ नगर निगम आवारा पशुओं को कान्हा उपवन और गौशाला भेजने में नाकाम साबित हो रहा है। सरकार आवारा पशुओं के खाने और उन्हें सड़कों से हटाने पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन मेरठ नगर निगम के लापरवाह और उदासीन अधिकारी इसके बावजूद हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। नगर निगम की लचर व्यवस्था की लापरवाही ही है कि आवारा पशु लोगों की जान के दुश्मन बन बैठे हैं। शहर का शायद ही कोई ऐसा इलाका हो जहां आवारा पशु न हों और लोगों को नुकसान न पहुंचा रहे हों।
जैसे ही सांड के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो नगर निगम के अफसरों को डर सताने लगा कि कहीं उन्हें मंत्री के आतंक का सामना न करना पड़े। इसलिए सालों से आराम की नींद सो रहे अफसर जागे और सांड को पकड़ने के लिए टीम गंगानगर पहुंच गई।
पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि सांड को कैटल कैचर से पकड़कर कान्हा उपवन भेज दिया गया है और यहां अभियान भी चलाया जा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि अगर नगर निगम के नाकाम अफसर पहले ही जाग जाते तो बुजुर्ग कृपाल सिंह के साथ यह घटना नहीं होती और उन्हें अपनी जान से नहीं जूझना पड़ता।