मेरठ: 3 मंजिला मकान भरभरा कर गिरा, 3 की मौत, बारिश के बीच मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं स्निफर डॉग
उत्तर प्रदेश के मेरठ में लगातार हो रही बारिश के कारण तीन मंजिला इमारत ढह गई। इसमें एक ही परिवार के 15 से अधिक लोग दब गए। एक बच्ची समेत तीन लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। अभी देर रात तक बचाव अभियान चल रहा है।
Sep 15, 2024, 00:03 IST
उत्तर प्रदेश के मेरठ में तीन मंजिला मकान ढह गया। मलबे में एक ही परिवार के 10 लोग दब गए। सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और 5 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। डेढ़ साल की बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई। बाकी दो को बचाने के लिए एसडीआरएफ-एनडीआरएफ की टीम स्निफर डॉग के साथ लगी हुई है। READ ALSO:-बिजनौर : स्योहारा में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने यूनानी मेडिकल स्टोर पर मारा छापा, बड़ा खेल हुआ उजागर....
कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच शनिवार को लोहिया नगर इलाके में बड़ा हादसा हो गया। करीब 50 साल पुराना तीन मंजिला मकान ढह गया। मलबे में एक ही परिवार के करीब 15 लोग और दर्जनों मवेशी दब गए। हादसे के बाद एडीजी से लेकर जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
देर रात तक महिलाओं और बच्चों समेत सात लोगों को बचा लिया गया, जिसमें डेढ़ साल की मासूम सिमरा, 15 साल की सानिया और 40 साल के साजिद की मौत हो गई। कई लोगों की हालत गंभीर है। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।
बारिश से बचाव अभियान प्रभावित
हादसे के बाद लगातार हो रही बारिश बचाव अभियान में बाधा बनी रही। एक ओर जहां संकरी गलियां होने के कारण बचाव के लिए जेसीबी समेत पर्याप्त संसाधन मौके पर नहीं पहुंच सके। वहीं, दूसरी ओर भारी बारिश के दौरान मलबा हटाने में क्षेत्रवासियों और पुलिस को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हादसे के बाद लगातार हो रही बारिश बचाव अभियान में बाधा बनी रही। एक ओर जहां संकरी गलियां होने के कारण बचाव के लिए जेसीबी समेत पर्याप्त संसाधन मौके पर नहीं पहुंच सके। वहीं, दूसरी ओर भारी बारिश के दौरान मलबा हटाने में क्षेत्रवासियों और पुलिस को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस दौरान कई महिलाएं मलबे में दबे परिवार की सलामती की दुआ भी करती नजर आईं। क्योंकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मलबे में कितने लोग दबे हैं? इसलिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी बचाव अभियान में काफी सतर्कता बरत रहे हैं।
हादसा शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में हुआ। मकान 35 साल पुराना बताया जा रहा है। मरम्मत न होने के कारण मकान की हालत काफी खराब हो गई थी। एडीजी डीके ठाकुर, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, आईजी नचिकेता झा, एसएसपी विपिन ताडा समेत अन्य बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
जिलाधिकारी दीपक मीना ने बताया कि हादसे में साजिद (40 वर्ष), साजिद की बेटी (15 वर्ष) और डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री योगी ने बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने बचाव कार्य तेज करने को कहा है।
सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने बचाव कार्य तेज करने को कहा है।