बिजनौर : नजीबाबाद में चलती कार में लगी आग, चंद मिनटों में कार जलकर हुई राख, कार में सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान....

नजीबाबाद में रात्रि समय 23.57 बजे क़स्बा जलाबाबाद फ्लाई ओवर पर कार आर्टिगा मारुति में जल रही आग को फायरबिग्रेड द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कड़ी मेहनत के साथ पूर्णरूप से बुझाकर शान्त किया। कार में सवार तीनो व्यक्तियो ने कार से कूद कर बचाई अपनी जान। कोई जन हानि नहीं हुई।
 
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नजीबाबाद इलाके में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार तीन लोगों ने आग से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। READ ALSO:-“राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ”...राहुल गांधी को किसने दी धमकी? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

 
दरअसल मामला बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के जलालाबाद फ्लाईओवर ब्रिज का है। देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक आर्टिका कार में अचानक चलती कार में आग लग गई। कार में आग लगते ही कार में सवार सभी लोग कार से बाहर कूद गए और अपनी जान बचाई। 

 

कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार जलने लगी। दूर-दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। आसपास के लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। 
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन इस दौरान कार पूरी तरह जल गई।