MCU में पत्रकारिता के छात्रों में चले लात–घूंसे, छात्रा से छेड़छाड़ के बाद थप्पड़ मारने को लेकर हुआ विवाद

MCU Bhopal Fight Video: भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय कैंपस (MCU Bhopal) में सोमवार को जर्नलिज्म के छात्रों के दो गुटों के बीच लात घूंसे चले। विवाद एक छात्रा से छेड़छाड़ को लेकर शुरू हुआ, जिसके बाद छात्रा के साथी भी वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस पूरी घटना का वीडियो (MCU Bhopal Students Fight) भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


छात्रा का आरोप है कि वह कैंपस में ही थी, इसी डाउन यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने उसपर कमेंट किया। जब उसने छात्र का विरोध किया तो बजाय माफी मांगने के आरोपी गुंडागर्दी दिखाने लगा और अपने साथी छात्र को बुलाकर उसकी पिटाई कर दी। इसी बीच छात्रा के कुछ दोस्त भी वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य फैकल्टी खड़े हुए तमाशा देखते रहे। वहीं विवि के अन्य छात्रों ने बीच बचाव कर झगड़ा शांत कराया।

सूचना पर एमपी नगर थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट करने वाले 4 छात्रों के खिलाफ धारा 323, 294 के तहत और साथ ही दूसरे गुट के एक छात्र के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं विश्वविद्यालय ने भी मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है।

 | 
MCU Bhopal Fight Video: भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय कैंपस (MCU Bhopal) में सोमवार को जर्नलिज्म के छात्रों के दो गुटों के बीच लात घूंसे चले। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।