UP : कौन से शहर में हैं 9 एक्सप्रेसवे? जहां से गुजरेंगे 9 एक्सप्रेसवे, कहलाएगा ‘Expressway City of India’

देश में एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से हो रहा है। जिससे देशभर में यात्रा करना काफी आसान हो रहा है। आज हम आपको उत्तर प्रदेश के उस शहर के बारे में बताएंगे जहां से 9 एक्सप्रेसवे निकलने वाले हैं।
 | 
9 expressways LKO
उत्तर प्रदेश में तेजी से विकास के लिए कई एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। कई एक्सप्रेसवे के शुरू होने से उनके आसपास औद्योगिक विकास में तेजी आएगी। इसके अलावा एक जगह से दूसरी जगह जाने में कम समय लगेगा। आज हम आपको यूपी के उस शहर के बारे में बताएंगे जहां से 9 एक्सप्रेसवे गुजरने वाले हैं। इन एक्सप्रेसवे के बनने से इस शहर से कई बड़े शहरों का सफर बेहद आसान हो जाएगा। जिससे इसके आसपास के इलाकों में तेजी से विकास होगा।READ ALSO:-बिजनौर : नहटौर नगर पालिका में जमकर हंगामा, संविदा कर्मियों ने ईओ पर लगाया अभद्रता का आरोप, गुस्से में चाय फेंकने का भी आरोप

 

किस शहर में हैं 9 एक्सप्रेसवे?
देश में कई एक्सप्रेसवे बन रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को एक्सप्रेसवे के मामले में नया खिताब मिलने जा रहा है। लखनऊ से 9 हाई-स्पीड एक्सप्रेसवे गुजरेंगे। जिसके बाद लखनऊ को 'एक्सप्रेसवे कैपिटल ऑफ इंडिया' का खिताब मिल जाएगा। लखनऊ से गुजरने वाले इन एक्सप्रेसवे से कई बड़े शहरों का सफर आसान हो जाएगा साथ ही औद्योगिक विकास भी तेजी से होगा। इससे आने वाले कुछ सालों में यह सबसे बेहतरीन ट्रांसपोर्टेशन हब में से एक होगा।

 SONU

कौन से 9 एक्सप्रेसवे?
  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे- जिसकी लंबाई 302 किलोमीटर है। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, कानपुर, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद और आगरा तक जाएगा। इससे लखनऊ से आगरा तक 3.5 घंटे में सफर करना संभव हो सकेगा।
  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे- जो 340 किलोमीटर लंबा है। इसका रूट लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर और पूर्वांचल होते हुए राजधानी तक पहुंचेगा।
  • लखनऊ आउटर रिंग रोड- जो 104 किलोमीटर लंबा होगा। इसे शहर के अंदर ट्रैफिक कम करने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे- लखनऊ उन्नाव होते हुए कानपुर जाएगा। इससे लखनऊ और कानपुर के बीच का सफर महज 30 से 45 मिनट में पूरा हो सकेगा।
  • लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे- यह आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाला मास्टर लिंक साबित होगा।
  • गंगा एक्सप्रेसवे- 594 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का रूट प्रयागराज वाया मेरठ, उन्नाव होगा।
  • गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे- इसकी लंबाई 700 किलोमीटर होगी। इसका रूट गोरखपुर, लखनऊ और शामली होगा। यह पूर्वांचल को पश्चिमी यूपी से जोड़ेगा।
  • विज्ञान पथ- इसकी लंबाई 250 किलोमीटर होगी, जो 6 लेन की होगी। इस एक्सप्रेसवे का रूट लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी, उन्नाव होगा।
  • गोमती एक्सप्रेसवे- इसकी लंबाई 300 किलोमीटर होगी, जो 6 लेन की होगी। इसका रूट लखनऊ, सीतापुर, बरेली, हल्द्वानी (Uttarakhand) होगा। जिससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।