मॉडल चाय वाली के साथ पुलिस की दादागिरी: थप्पड़ मारे, घसीटा, और 'वसूली' का आरोप, CCTV में कैद हुई दरिंदगी
लखनऊ में पूर्व मॉडल सिमरन गुप्ता से मारपीट, वसूली का आरोप, CCTV में कैद हुई दरिंदगी
Jun 10, 2025, 14:31 IST
|

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: मॉडलिंग की दुनिया छोड़ 'मॉडल चाय वाली' बनी सिमरन गुप्ता के साथ लखनऊ के मड़ियांव इलाके में पुलिस की कथित मारपीट का मामला सामने आया है। सिमरन का आरोप है कि देर रात तक दुकान खोलने के बहाने कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की, थप्पड़ मारे, घसीटा और जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।READ ALSO:-🟥सूटकेस में बंद हुई एक ज़िंदगी: गाजियाबाद में मिली 28 वर्षीय महिला की लाश, इलाके में सनसनी
'राम-राम बैंक चौकी' के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप
गोरखपुर की रहने वाली सिमरन गुप्ता ने कुछ समय पहले ही आर्थिक तंगी के कारण मॉडलिंग छोड़कर 'मॉडल चाय वाली' के नाम से दुकान खोली है। उनका आरोप है कि रविवार रात जब वह अपनी नई दुकान पर (जो अभी पूरी तरह खुली नहीं थी) काम देख रही थीं, तभी राम-राम बैंक पुलिस चौकी के इंचार्ज आलोक चौधरी, अभिषेक यादव, दुर्गेश कुमार और एक महिला सिपाही मौके पर पहुंचे। सिमरन का कहना है कि चौकी इंचार्ज आलोक चौधरी ने उन पर देर रात तक दुकान खोलने का आरोप लगाकर उनका कॉलर पकड़ा और दुकान के बाहर खींचा। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके स्टाफ को पीटना शुरू कर दिया।
महिला सिपाही ने थप्पड़ मारे, वर्दी से हटाया बैच
सिमरन के मुताबिक, जब उन्होंने पुलिसकर्मियों का नाम देखने की कोशिश की, तो महिला सिपाही ने अपनी वर्दी से नाम वाला बैच हटा दिया और उन्हें कई थप्पड़ मारे। सिमरन ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी एक प्राइवेट गाड़ी से आए थे और उन्हें जबरन अंदर खींचने की कोशिश करने लगे। जब उन्होंने निजी वाहन में बैठने से इनकार किया और पैदल ही चौकी चलने को कहा, तो पुलिसकर्मी भड़क गए और गालियां देने लगे। पुलिस की इस हरकत से घबराकर सिमरन मदद के लिए चिल्लाने लगीं। भीड़ जुटती देख पुलिसकर्मी मौके से भाग खड़े हुए।
एक साल से 'वसूली' का दबाव और 'टारगेट' करने का आरोप
सिमरन ने पुलिस पर एक और गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने साल भर पहले जब दुकान ली थी, तभी से पुलिसकर्मी उनसे दुकान चलाने के लिए वसूली की मांग कर रहे थे। वसूली न देने पर उन्हें लगातार टारगेट किया जा रहा था। सिमरन ने बताया कि वह आमतौर पर रात 11 बजे तक अपनी दुकान बंद कर देती हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिसकर्मी आए दिन उन्हें अलग-अलग बहाने से परेशान करते रहते हैं।
सीसीटीवी फुटेज वायरल, पुलिस जांच का दावा
घटना के बाद सिमरन ने पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 और वूमेन पावर लाइन 1090 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। थोड़ी देर बाद मड़ियांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी पुलिसकर्मी वहां से जा चुके थे। इस पूरे वाकये का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ वर्दीधारी और कुछ सिविल ड्रेस में दिख रहे लोग युवती के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। एक महिला पुलिसकर्मी युवती का कॉलर पकड़कर उसे खींचती हुई दिख रही है।
मामले में एडीसीपी नार्थ जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए इस घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि पीड़िता की तरफ से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।
'मिस गोरखपुर' से 'मॉडल चाय वाली' तक का संघर्षपूर्ण सफर
सिमरन गुप्ता का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। गोरखपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा और साल 2018 में 'मिस गोरखपुर' का खिताब भी जीता। हालांकि, कोरोना महामारी के दौरान पिता की नौकरी जाने और खुद बिजली विभाग में संविदा की नौकरी में वेतन न मिलने के कारण परिवार आर्थिक संकट में घिर गया। इसी चुनौती भरे समय में उन्होंने MBA चायवाला प्रफुल्ल बिल्लोरे और पटना की ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता से प्रेरणा लेकर अपना चाय का स्टॉल, 'मॉडल चाय वाली', खोलने का फैसला किया। उनका यह कदम उनके संघर्ष और आत्मनिर्भरता की कहानी कहता है, लेकिन अब उन्हें पुलिस की कथित ज्यादतियों का सामना करना पड़ रहा है।
