लखनऊ : 3 मंजिला इमारत गिरने से हादसा, 4 की मौत, 13 लोग मलबे में दबे, 27 अस्पताल में भर्ती; NDRF-SDRF बचाव कार्य में जुटे
लखनऊ में शनिवार शाम को एक हादसा हुआ। भारी बारिश के बीच ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला इमारत हरमिलाप अचानक ढह गई। घटना के वक्त इमारत के बेसमेंट में काम चल रहा था। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। मलबे से 27 लोगों को निकालकर लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Sep 7, 2024, 19:47 IST
|

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में भारी बारिश के बीच तीन मंजिला इमारत ढह गई। हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है। अब तक मलबे से 27 लोगों को निकालकर लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन, चिकित्सा विभाग, नगर निगम द्वारा राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल जसप्रीत और देशराज को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में अभी भी करीब 13 लोगों के फंसे होने की आशंका है। इस हादसे को लेकर कई वीडियो सामने आए हैं।READ ALSO:-UP : अय्याशी के शौक और दौलत के लिए नज़मा बनी कविता, हिन्दू लड़कों को सेक्स के लिए बुलाती थी होटल, फिर ब्लैकमेल करके ऐंठती थी लाखो रूपये
#WATCH | Lucknow building collapse | Rescue operations to evacuate the trapped people are underway. Fire Department and NDRF teams are at the spot. The evacuated people are being sent to the hospital.
— ANI (@ANI) September 7, 2024
So far, 4 people have been evacuated in the incident. pic.twitter.com/gN3GWrAQ4X
27 घायल अस्पताल में भर्ती
प्रशासन ने बताया है कि लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत गिरने से कई लोग दब गए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने मलबे में फंसे लोगों को बचाया। 27 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमारत का नाम हरमिलाप बिल्डिंग है, जो तीन मंजिला बताई जा रही है। इमारत में दवाओं का कारोबार होता था। मौके पर आठ एंबुलेंस मौजूद हैं। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त एंबुलेंस बुलाई गई हैं। घायलों को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: लखनऊ डिविजनल कमिश्नर रोशन जैकब ने कहा, "...लखनऊ बिल्डिंग हादस में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। बचाव अभियान जारी है..." https://t.co/Nag13J2Hxd pic.twitter.com/i9inOFXCAu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरोजनी नगर बिल्डिंग हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों से राहत और बचाव कार्य जल्द शुरू करने को कहा है।
