✈️लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा: लैंडिंग के बाद धधक उठा सऊदी विमान का पहिया, 250 हज यात्रियों की अटकी सांसें!
लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त चिंगारी और धुआं, 250 जिंदगियां 20 मिनट तक अटकी रहीं सांसों में
Jun 16, 2025, 10:16 IST
|

लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रविवार की सुबह जेद्दा से हज यात्रियों को लेकर पहुंचे सऊदी अरबिया एयरलाइंस के विमान के पहिए ने लैंडिंग के बाद आग पकड़ ली। विमान से चिंगारी और धुएं का गुबार उठता देख यात्रियों और क्रू मेंबर्स समेत 250 लोगों की सांसें अटक गईं। पायलट की सूझबूझ और एयरपोर्ट की इमरजेंसी टीम की तत्परता ने एक बड़े हादसे को होने से टाल दिया।READ ALSO:-⚡🧠“नशे की तलब ने लटकाया मौत के मुहाने पर!” — तारों से झूल गया युवक, पुलिस ने दौड़कर ऐसे बचाई जान, एक घंटे तक कटी रही लाइट!
रनवे पर उतरते ही चिंगारी और धुआं, पायलट की सूझबूझ ने बचाई जान
सऊदी अरबिया एयरलाइंस की यह उड़ान (फ्लाइट) शनिवार देर रात पवित्र हज यात्रा संपन्न कर चुके यात्रियों को लेकर जेद्दा से रवाना हुई थी। रविवार सुबह करीब 6:30 बजे जब विमान ने लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे को छुआ, तो सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन जैसे ही विमान रनवे से टैक्सी-वे की ओर मुड़ा, उसके बाएं हिस्से के पहियों से चिंगारियों के साथ घना धुआं निकलने लगा। कुछ ही पलों में वहां आग की लपटें दिखने लगीं, जिससे दहशत का माहौल बन गया। विमान के अनुभवी पायलट ने बिना एक पल गंवाए तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को "इमरजेंसी" का संदेश भेजा और विमान को रनवे पर ही रोक दिया।
20 मिनट तक चली मशक्कत, फोम और पानी की बौछार से पाया गया काबू
पायलट का अलर्ट मिलते ही एयरपोर्ट पर आपातकालीन सायरन गूंज उठे। दमकल की गाड़ियां और एयरपोर्ट की फायर टीम तुरंत मौके की ओर दौड़ पड़ी। चौकन्ने फायरकर्मियों ने बिना देरी किए फोम और पानी की बौछार कर विमान के धधकते पहिए पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। करीब 20 मिनट की गहन मशक्कत के बाद आग और धुएं पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया। इस दौरान सभी यात्री विमान के अंदर ही अपनी सीटों पर बैठे रहे और सलामती की दुआ करते रहे।
हाइड्रोलिक लीक बनी वजह? टेकऑफ के समय होता तो हो सकती थी अनहोनी
सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में इस घटना का कारण विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में हुआ लीकेज बताया जा रहा है। इसी लीकेज की वजह से पहियों के ब्रेक सिस्टम पर असर पड़ा और घर्षण (friction) के कारण चिंगारी और धुआं पैदा हुआ। इंजीनियरों ने इस बात पर चिंता जताई कि अगर यही तकनीकी खराबी विमान के टेकऑफ (उड़ान भरने) के दौरान जेद्दा में हुई होती, तो नतीजे विनाशकारी हो सकते थे। फिलहाल, विमान को जांच के लिए भेज दिया गया है और इंजीनियरों की टीम देर शाम तक खराबी को दूर करने में जुटी रही।
विमान में ही बैठे रहे यात्री, सुरक्षित निकाले जाने के बाद ली राहत की सांस
आपातकालीन कार्रवाई पूरी होने के बाद विमान को पुश बैक वाहन की मदद से टैक्सी-वे पर लाया गया। इसके बाद सभी 250 यात्रियों को एक-एक कर सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया। जमीन पर कदम रखते ही यात्रियों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली और ऊपर वाले का शुक्रिया अदा किया। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए आगे की व्यवस्था सुनिश्चित की। यह विमान आमतौर पर हज यात्रियों को छोड़ने के बाद लखनऊ से खाली ही वापस जाता है।
