UP: सिपाही ने शादी का झांसा देकर 4 साल तक किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, फिर सांप से कटवाकर मारने की कोशिश
पीड़िता ने डीसीपी साउथ से लगाई न्याय की गुहार, मुकदमा दर्ज करने का आदेश।
Mar 24, 2025, 21:26 IST
|

कानपुर: कानपुर जिले के रेउना थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गांव की किशोरी ने आरोप लगाया है कि गांव के ही अनुज नामक युवक ने 2020 में उसके साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता के अनुसार, उस समय वह 14 साल की थी और अनुज ने उसे घरवालों को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर शादी का आश्वासन दिया।READ ALSO:-सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया गैलेक्सी A26 5G स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत ₹24,999
पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद अनुज ने अगले चार साल तक उसका यौन शोषण किया। जब वह साढ़े 17 साल की उम्र में गर्भवती हुई, तो अनुज ने उसका गर्भपात करा दिया। पीड़िता ने बताया कि जब उसने अनुज के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी, तो उसने मंदिर में उससे शादी की और स्टांप पेपर पर यह लिखित समझौता किया कि बालिग होने पर वह उससे विधिवत विवाह करेगा।
हालांकि, जब अनुज की सिपाही के पद पर नौकरी लग गई, तो उसने पीड़िता से शादी करने से इनकार कर दिया और उसे प्रताड़ित करने लगा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 19 फरवरी की रात को अनुज ने साजिश रचकर दो सपेरों को बुलाया। एक सपेरे ने उसका मुंह दबाया और दूसरे ने उसे सांप से कटवा दिया। अनुज ने दो घंटे तक उसका मुंह और गला दबाए रखा और उसे मरा हुआ समझकर एक कमरे में छोड़कर चला गया। किसी तरह पीड़िता वहां से भागकर अपने घर पहुंची और परिजनों ने उसे तुरंत घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया और तब से उसका इलाज चल रहा है।
पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसने रेउना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़िता सोमवार को डीसीपी साउथ के कार्यालय पहुंची। डीसीपी साउथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि डीसीपी साउथ ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है। पीड़िता ने बताया है कि अयोध्या के रुदौली में तैनात एक पुलिसकर्मी ने शादी का झांसा दिया था, लेकिन शादी नहीं की और डरा-धमकाकर समझौता कराने की कोशिश कर रहा था। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।