आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' फिल्म का वाराणसी में ज़ोरदार विरोध: 'प्रणाम वन्दे मातरम् समिति' ने जलाए पोस्टर, लगाए 'देशविरोधी' होने के आरोप!
फिल्म रिलीज़ होते ही शुरू हुआ विरोध, प्रदर्शनकारियों ने कहा- 'आमिर का दोहरा चेहरा नहीं चलेगा, फिल्म का करें बहिष्कार'
Jun 20, 2025, 16:52 IST
|

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की नई फिल्म "सितारे ज़मीन पर" की रिलीज़ के साथ ही वाराणसी में उसके खिलाफ तीखा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। शुक्रवार को "प्रणाम वन्दे मातरम् समिति" के नेतृत्व में दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर आमिर खान के पोस्टर जलाए और उनके खिलाफ ज़ोरदार नारेबाज़ी की। इस दौरान फिल्म के बहिष्कार की अपील भी की गई।Read also:-यूपी के छात्रों के लिए 'गेम चेंजर': अब हर सेमेस्टर मिलेगी स्कॉलरशिप, पढ़ाई नहीं रुकेगी! जानें कब और कैसे करें आवेदन
समिति के अध्यक्ष अनूप जायसवाल ने आमिर खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अभिनेता अक्सर भारत-विरोधी बयान देते हैं। जायसवाल ने आक्रोशित होकर कहा, "कभी ये (आमिर खान) तुर्की और पाकिस्तान जैसे देशों के समर्थन में खड़े होते हैं, तो कभी अपने ही देश में 'असुरक्षित' महसूस करने की बात करते हैं। लेकिन जैसे ही इनकी फिल्म रिलीज़ होने वाली होती है, ये देशभक्ति का मुखौटा पहन लेते हैं।" उन्होंने आमिर खान के इस व्यवहार को "देश की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़" बताया और आरोप लगाया कि यह उनका "दोहरा रवैया" है, जिसका मकसद केवल भावनात्मक रूप से लोगों को भड़काकर अपनी फिल्म का प्रचार करना है।
फिल्म न देखने की अपील: 'ऐसे कलाकारों को सबक सिखाने का समय आ गया है'
प्रदर्शन के दौरान सोमनाथ विश्वकर्मा और दीपक आर्य ने आम जनता से अपील की कि वे आमिर खान की इस फिल्म का पूरी तरह से बहिष्कार करें। उन्होंने ज़ोर देकर कहा, "अब समय आ गया है कि हम ऐसे कलाकारों को सबक सिखाएं जो बार-बार देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं।"
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' आज ही सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म के शुरुआती शोज़ देखने वाले कुछ दर्शकों ने इसे एक बेहतरीन फिल्म और आमिर खान की शानदार वापसी बताया है, लेकिन वाराणसी में हुए इस प्रदर्शन ने निश्चित तौर पर फिल्म के प्रति एक नकारात्मक माहौल बना दिया है।
