UP : वीडियो रील बनाने के लिए मौत को निमंत्रण दे रहे शख्स का वीडियो वायरल, अब पुलिस सिखाएगी सबक!
सहारनपुर समाचार: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्पेशल नेशनल हाईवे के बोर्ड पर थोक रील बॉन्डा दिखाई दे रही है। पुलिस अब इस मामले पर कार्रवाई कर सकती है।
Feb 7, 2025, 09:00 IST
|

देश में रील बनाने का क्रेज युवाओं पर सिर चढ़कर बोल रहा है। रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर लाइक और व्यू पाने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डालने से भी कतरा रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें लोगों की जान चली गई और कई लोगों पर पुलिस कार्रवाई भी हुई, लेकिन इसके बाद भी ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। चौंकाने वाला ताजा मामला सहारनपुर का है।READ ALSO:-बिजनौर : पापा से बाइक दिलाने को कहा...नहीं दिलवाई तो BSC के छात्र ने फांसी लगाकर कर की आत्महत्या, इकलौता बेटा था वंश
सहारनपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स रील बनाने के लिए नेशनल हाईवे पर लगे बोर्ड पर चढ़ गया और वहीं खड़े होकर वीडियो बनाने लगा। वहीं, उसके कई दोस्त हाईवे पर खड़े नजर आ रहे हैं। शख्स ने एनएच 344 हाईवे के सहारनपुर बोर्ड पर चढ़कर रील बनाई है।
सहारनपुर युवाओं में रील बनाने का चढ़ा खुमार Nh 344 हाइवे के सहारनपुर बोर्ड पर चढ़ कर युवक बना रहा रील जान की परवाह किए बिना बनाई जा रही रील ज्यादा विवर,लाइक और फेमस होने के चक्कर में दे रहे मौत को दावत रील बनाकर युवक ने खुद की वायरल@saharanpurpol @Uppolice @digsaharanpur pic.twitter.com/1O6QydlnEx
— Sikandar Ali Gaur (@Sikanda32393575) February 5, 2025
ये मौत को न्योता है!
अगर थोड़ी सी लापरवाही होती तो शख्स की जान मुश्किल में पड़ सकती थी। उसके साथ बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि व्यक्ति सुरक्षित नीचे उतर गया लेकिन जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की ताकि कोई और ऐसा न करे।
अगर थोड़ी सी लापरवाही होती तो शख्स की जान मुश्किल में पड़ सकती थी। उसके साथ बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि व्यक्ति सुरक्षित नीचे उतर गया लेकिन जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की ताकि कोई और ऐसा न करे।
उक्त व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब कोई अधिकारी इस तरह हाईवे बोर्ड पर चढ़ा हो। इससे पहले उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 931 का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक युवक 10 मीटर ऊंचे साइन बोर्ड पर पुशअप करता हुआ दिखाई दे रहा था। इस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही थी।