UP : महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा ने बताई अपने ‘दिल की बात’, बोली-‘मैं हीरोइन बनना चाहती हूं’…पसंदीदा हिरोइन सोनाक्षी सिन्हा और हीरो सलमान खान हैं

अपनी मनमोहक आंखों के कारण महाकुंभ की ऐश्वर्या कही जाने वाली मोनालिसा हीरोइन बनना चाहती हैं। रुद्राक्ष बेचने वाली मोनालिसा का सपना बॉलीवुड में एक्टिंग करना है। अगर उन्हें मौका मिला तो वह फिल्मों में गाना भी गाना चाहती हैं।
 | 
MONALISA
मध्य प्रदेश के इंदौर से माला बेचने महाकुंभ में आई मोनालिसा हीरोइन बनना चाहती हैं। महाकुंभ की ऐश्वर्या कहलाने वाली इस लड़की ने बताया कि उसकी पसंदीदा हीरोइन सोनाक्षी सिन्हा हैं और हीरो सलमान खान हैं। वह दोनों से मिलना चाहती है। एक बार अपने फैंस से परेशान होकर महाकुंभ छोड़ चुकी मोनालिसा अब दोबारा महाकुंभ में लौट आई हैं। इस बार वह अपना यूट्यूब चैनल लेकर आई हैं। मोनालिसा ने लौटने के बाद मीडिया से बातचीत की। READ ALSO:-UP : खूबसूरती ने ठप कर दिया कारोबार! महाकुंभ में वायरल हुईं मोनालिसा अब लौटना चाहती हैं घर, दादा का छलका दर्द-परिवार को भी लोग कर रहे परेशान

 

इस दौरान उन्होंने अपने दिल की बात भी कही। मोनालिसा इस बात से खुश हैं कि महाकुंभ में उन्हें 'मस्त मस्त दो नैन फेम' और महाकुंभ की ऐश्वर्या कहा जा रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें सोनाक्षी सिन्हा पसंद हैं और वह जिंदगी में एक बार उनसे मिलना चाहती हैं। मोनालिसा ने कहा कि वह सलमान खान से भी मिलना चाहती हैं। 

 MONALISA

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह बॉलीवुड में एक्टिंग भी करना चाहती हैं और मौका मिला तो फिल्मों में गाना भी चाहती हैं। मीडिया से बात करते हुए वह अचानक कहती हैं, प्लीज मुझे एक बार सलमान खान से मिलवा दीजिए। 

 

रातों-रात महाकुंभ में बन गई स्टार
इंदौर से महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने आई मोनालिसा भोसले भले ही यहां अपना काम ठीक से नहीं कर पाई हों, लेकिन उनकी मनमोहक आंखों ने उन्हें रातों-रात महाकुंभ का स्टार बना दिया। उनके रील और वीडियो वायरल हो गए। स्थिति यहां तक ​​पहुंच गई कि वह जहां भी महाकुंभ में माला बेचने जातीं, लोग उन्हें घेर लेते और उनके साथ सेल्फी लेने की जिद करते। इसका असर उनके खुद के काम पर पड़ने लगा। इससे परेशान होकर उनके माता-पिता ने उन्हें वापस इंदौर भेज दिया।

 SONU

यूअब अपना ट्यूब चैनल लेकर लौटी हैं मोनालिसा
अब मोनालिसा एक बार फिर महाकुंभ में लौट आई हैं। इस बार वह अपना यूट्यूब चैनल लेकर आई हैं और इस चैनल के लिए वीडियो और रील बना रही हैं। वह पूरी तैयारी के साथ आई हैं। ब्यूटी पार्लर की टीम से मेकअप करवाकर वह बेहद खुश हैं। होठों पर डार्क लिपस्टिक और आंखों में डार्क शेड से उनकी खूबसूरती और बढ़ गई है। 

 

मीडिया से बात करते हुए मोनालिसा ने कहा कि वह खूब पढ़ना चाहती थीं, लेकिन नहीं पढ़ पाईं। अब मुख्यमंत्री योगी जी पर निर्भर है कि वह उन्हें पढ़ाएं। दूसरी ओर मोनालिसा के माता-पिता ने भी कहा कि अगर उनकी बेटी पढ़ना चाहती है तो वे उसे पढ़ाएंगे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।