UP : खूबसूरती ने ठप कर दिया कारोबार! महाकुंभ में वायरल हुईं मोनालिसा अब लौटना चाहती हैं घर, दादा का छलका दर्द-परिवार को भी लोग कर रहे परेशान

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की माला बेचती एक आम लड़की सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई कि वह सेलिब्रिटी बन गई और हर कोई उसके साथ फोटो क्लिक करवा रहा है। इन सब से परेशान होकर मोनालिसा ने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं।
 | 
VIRAL GIRL MONALISHA
इंदौर की रहने वाली मोनालिसा प्रयागराज महाकुंभ में अपनी भूरी आंखों और खूबसूरती के लिए वायरल हुई थीं और अब यही उनके लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गई है।मोनालिसा के दादा के मुताबिक उनका परिवार माला बेचकर गुजारा करता है। जब से मोनालिसा मशहूर हुई हैं, उनका काम पूरी तरह ठप हो गया है। वे अब अपना सामान नहीं बेच पा रही हैं। लोग उन्हें घेर कर इंटरव्यू ले रहे हैं। जिसके चलते मोनालिसा अब घर वापस आना चाहती हैं। READ ALSO:-मेरठ : 22 जनवरी को भाजपा के राम और उनकी पत्नी श्रीलेखा घर-घर पहुंचाएंगे रामायण, 11 लाख परिवारों तक पहुंचने का है लक्ष्य

 छवि

खूबसूरत आंखों के कारण सोशल मीडिया पर मशहूर हुईं मोनालिसा (वायरल गर्ल मोनालिसा) खुद भी बेहद खूबसूरत हैं। खबरें तो ये भी हैं कि मशहूर फिल्म मेकर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म में लीड रोल भी ऑफर किया है। इसी बीच मोनालिसा के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक में उन्होंने कुछ ऐसा किया जो चर्चा में आ गया है। 

 


मोनालिसा मूल रूप से खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं. उनका पूरा परिवार यहीं रहता है. मोनालिसा का परिवार करीब 35 से 40 सालों से महेश्वर में रह रहा है. मोनालिसा का परिवार महेश्वर के घाट पर माला बेचता है। महेश्वर में रहने वाले उसके दादा लक्ष्मण ने बताया- मोनालिसा जिस तरह प्रयागराज में अपनी आंखों और खूबसूरती की वजह से मशहूर हुई हैं, उसी तरह उनका परिवार भी चर्चा में आ गया है। लेकिन इससे उनके कारोबार पर काफी असर पड़ रहा है।

 


दादा ने बताया- मोनालिसा अपने परिवार के साथ प्रयागराज में कारोबार करने गई थी। लेकिन मोनालिसा की शोहरत की वजह से उनका पूरा कारोबार ठप हो गया है। मोनालिसा और उसके पिता महेश्वर वापस आने की बात कर रहे हैं।


 

अब वे कर्ज कैसे चुकाएंगे?
मोनालिसा के दादा लक्ष्मण का कहना है कि मोनालिसा भी लगातार मुझे मैसेज कर महेश्वर वापस आने की बात कर रही है। लेकिन हमने और पूरे परिवार ने प्रयागराज कुंभ में सामान बेचकर कुछ पैसे कमाने की योजना बनाई थी, इसके साथ ही हमने प्रयागराज कुंभ में बेचने के लिए लाखों रुपये की मोती की माला और पूजा का सामान भी खरीदा था। हमने जो भी सामान खरीदा, वह अपने कुछ रिश्तेदारों की मदद से और कुछ कर्ज लेकर खरीदा था। लेकिन मोनालिसा की शोहरत की वजह से खरीदा हुआ सामान बिक नहीं रहा है। हमें इस बात की चिंता है कि हमने जो कर्ज लिया है, उसे कैसे चुकाएंगे।

 

परिवार को भी परेशान कर रहे हैं
दादा ने कहा- अगर परिवार का कोई सदस्य प्रयागराज में कुंभ में उन सामानों को बेचने जा रहा है, तो वहां भी लोग उसे परेशान कर रहे हैं। इसीलिए मोनालिसा और उसके पिता वापस आने की बात कर रहे हैं।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।