नोएडा : छठी मंजिल से कूदी महिला, 5 मिनट तक बाउंड्री पर बैठी रही, लोग चिल्लाए-पीछे हटो, फिर कूद गई, लाइव वीडियो आया सामने
नोएडा के सर्फाबाद गांव के पास एक महिला ने अपार्टमेंट की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। इसका लाइव वीडियो सामने आया है। महिला ने आत्महत्या क्यों की? परिवार के मुताबिक वह डिप्रेशन में थी। घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
Jan 24, 2025, 16:34 IST
|

नोएडा में शुक्रवार सुबह सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सर्फाबाद इलाके में एक महिला ने बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। आसपास के लोगों ने जब महिला को दीवार पर बैठे देखा तो उसे पीछे हटने के लिए चिल्लाया, लेकिन महिला नीचे कूद गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय महिला पास की ही एक सोसाइटी में रहती थी। सुबह महिला किसी बात से परेशान होकर सोसाइटी की छत पर पहुंच गई और दीवार पर चढ़ गई। आसपास के लोगों ने जब उसे दीवार पर बैठे देखा तो तुरंत चिल्लाने लगे।
Woman Jumps to Death in Noida's Sarfabad
— Vinay Chauhan (@Chvinay07) January 24, 2025
Noida: In a tragic incident, a woman allegedly ended her life by jumping from the sixth floor in Sarfabad.#MentalHealth #noida #Sarfabad pic.twitter.com/44Qe2o74zY
वहीं वायरल वीडियो में देव नाम का युवक महिला को बचाने के लिए बिल्डिंग में जाने के लिए चिल्लाता नजर आ रहा है। लेकिन महिला ने किसी की नहीं सुनी और चंद सेकेंड में ही नीचे कूद गई। उधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर 113 थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक महिला की पहचान पूजा पत्नी सम्राट निवासी सर्फाबाद के रूप में हुई है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों से बातचीत कर सभी तथ्य जुटाए जा रहे हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।