नोएडा: रफ्तार का कहर, लेम्बोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर दो मजदूरों को मारी टक्कर, बाल-बाल बची जान
सेक्टर 94 में हुआ हादसा, ड्राइवर गिरफ्तार, कार जब्त, वायरल वीडियो में चालक पूछता दिखा- 'कोई मर गया क्या?'
Updated: Mar 30, 2025, 23:40 IST
|

गुजरात के वडोदरा में हाल ही में हुए एक दर्दनाक कार हादसे की यादें अभी धुंधली भी नहीं पड़ी थीं कि अब उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक और लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां सेक्टर 94 में एक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर चल रहे दो गरीब मजदूरों को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में मजदूरों की जान तो बच गई, लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और लग्जरी कार को भी जब्त कर लिया है।READ ALSO:-मेरठ: अपर जिला जज उदयवीर सिंह समेत कई न्यायिक अधिकारियों का हुआ तबादला, हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश
निर्माणाधीन इमारत के पास हुआ हादसा, पैरों में आई फ्रैक्चर
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना नोएडा के सेक्टर 94 में एक निर्माणाधीन इमारत के पास बने फुटपाथ पर हुई। तेज गति से आ रही एक लेम्बोर्गिनी कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई और वहां पैदल जा रहे दो मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत खतरे से बाहर है, लेकिन दोनों के पैरों में फ्रैक्चर हुआ है।
वायरल वीडियो में असंवेदनशील दिखा चालक, पूछता रहा मरने वालों के बारे में
इस घटना के तुरंत बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुर्घटना के बाद कार चालक अपनी लेम्बोर्गिनी से बाहर निकलता है और आसपास खड़े लोगों से यह पूछता हुआ सुनाई देता है कि "क्या यहां कोई मर गया?" वीडियो बना रहा शख्स चालक से यह भी पूछता है कि क्या उसे पता है कि उसने कितने लोगों को टक्कर मारी है, जिसके बाद वह पुलिस को बुलाने की बात कहता है।
छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं घायल मजदूर, अजमेर का है गिरफ्तार ड्राइवर
सेक्टर 126 पुलिस स्टेशन के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस कार दुर्घटना में दो मजदूर घायल हुए हैं, जो छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। उनकी पहचान डीजेन रविदास और रमभु कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने कार चला रहे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान अजमेर निवासी दीपक के रूप में हुई है।
पुडुचेरी में रजिस्टर्ड है लेम्बोर्गिनी, सुपरनोवा का है मालिक
पुलिस ने आगे बताया कि दुर्घटनाग्रस्त लेम्बोर्गिनी कार पुडुचेरी में पंजीकृत है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर PY05C7000 है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इस लग्जरी कार का मालिक सुपरनोवा नामक इलाके का रहने वाला मृदुल है। हालांकि, हादसे के समय कार को दीपक नाम का व्यक्ति चला रहा था। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।
कार में खराबी का बहाना, पुलिस कर रही है विस्तृत जांच
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी चालक दीपक ने पुलिस को बताया कि कार में अचानक आई खराबी के कारण यह दुर्घटना हुई। हालांकि, पुलिस इस दावे पर पूरी तरह से भरोसा नहीं कर रही है और मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि लापरवाही से गाड़ी चलाने और लोगों की जान खतरे में डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
