नोएडा: किराए की कोठी में अश्लील वीडियो का धंधा, ED ने दंपती को किया गिरफ्तार, 22 करोड़ की कमाई

 पांच साल से चल रहा था रैकेट, सैकड़ों लड़कियों को बनाया शिकार, विदेशी वेबसाइटों पर बेचते थे वीडियो
 | 
NOIDA
उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। ईडी ने एक दंपती को गिरफ्तार किया है जो किराए की कोठी में स्टूडियो बनाकर लड़कियों के अश्लील वीडियो शूट करते थे और उन्हें विदेशी वेबसाइटों पर बेचकर मोटी कमाई करते थे। जांच में सामने आया है कि यह दंपती इस धंधे से लगभग 22 करोड़ रुपये कमा चुका है और पिछले पांच सालों से नोएडा में यह अवैध कारोबार चल रहा था। इस दौरान सैकड़ों लड़कियों को इस दंपती ने अपना शिकार बनाया।READ ALSO:-बुलंदशहर: दबंग पत्नी का कहर, मायके वालों संग मिलकर पति को पीटा, कपड़े फाड़े, पति को मायके उठा ले गई पत्नी

 

सेक्टर-105 में ED का छापा, साइप्रस समेत कई देशों में भेजे जाते थे वीडियो
ईडी ने नोएडा के सेक्टर-105 के सी ब्लॉक में स्थित एक किराए की कोठी पर छापेमारी की थी। इसी कोठी में दंपती ने स्टूडियो बना रखा था। जांच में पता चला है कि दंपती अश्लील कंटेंट बनाकर उसे साइप्रस समेत कई अन्य देशों में भेजते थे। वहां इन वीडियो को विभिन्न वेबसाइटों पर अपलोड किया जाता था, जिसके बदले दंपती को भारी मात्रा में पैसा मिलता था। इस दंपती ने सुबदीगी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी भी बना रखी थी, जिसके माध्यम से यह सारा कारोबार संचालित किया जा रहा था। ईडी ने कंपनी के डायरेक्टर उज्जवल किशोर और उसकी पत्नी नीलू श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है और अब उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। दोनों को नोएडा से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया है।

पांच साल पहले बनाई कंपनी, सोशल मीडिया पर मॉडल्स से करते थे संपर्क
ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि इस कंपनी को पांच साल पहले बनाया गया था। पति-पत्नी के अलावा उनके कुछ दोस्त भी मॉडलों से संपर्क करने में उनकी मदद करते थे। कंपनी का फेसबुक पर भी एक पेज मिला है, जिससे पता चलता है कि ये लोग इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी सक्रिय थे। इनका मुख्य निशाना दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की मॉडल्स होती थीं। ये लोग सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर ऑडिशन की जानकारी साझा करते थे, जिससे इच्छुक मॉडल्स उनसे संपर्क करती थीं।

 OMEGA

रूस में देह व्यापार से जुड़ा है रैकेट का सरगना, क्रिप्टो में होता था लेन-देन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक की जांच में पता चला है कि इस दंपती ने पिछले पांच सालों में 400 से अधिक लड़कियों के अश्लील वीडियो शूट किए हैं। विज्ञापन के माध्यम से मॉडल्स इनसे संपर्क करती थीं, जिसके बाद उन्हें इस रैकेट में शामिल कर लिया जाता था। चौंकाने वाली बात यह है कि इस अवैध धंधे से कमाए गए पैसे अक्सर क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से आरोपी दंपती के खाते में आते थे, जिसे बाद में मॉडल्स को ट्रांसफर किया जाता था। बताया जाता है कि वीडियो शूट के लिए जितना पैसा दंपती को मिलता था, उसका लगभग 25 फीसदी हिस्सा मॉडलों को भुगतान किया जाता था। वीडियो शूट के लिए फुल फेस शो, हाफ फेस शो जैसी पांच अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई थीं, और काम के प्रकार के आधार पर ही मॉडल के साथ रकम तय की जाती थी। जांच में यह भी पता चला है कि इस रैकेट का सरगना पहले रूस में देह व्यापार के एक बड़े सिंडिकेट का हिस्सा रह चुका है। ईडी अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।