नोएडा : जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा बड़ा औद्योगिक कॉरिडोर, बुलंदशहर समेत पूरे NCR को होगा फायदा
खुर्जा के विकास को अब नए पंख लगने जा रहे हैं। बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण 360 करोड़ रुपये की लागत से खुर्जा औद्योगिक पार्क योजना तैयार कर रहा है, जिसमें 109 भूखंड आवंटित किए जाएंगे।
Dec 14, 2024, 09:00 IST
|
बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण ने खुर्जा क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए 360 करोड़ रुपये की लागत से खुर्जा औद्योगिक पार्क योजना तैयार की है। इस परियोजना के तहत 109 भूखंड आवंटित किए जाएंगे। बुधवार को भूड़ चौराहा स्थित एक होटल में आयोजित कार्यशाला में मंडलायुक्त, डीएम, जनप्रतिनिधियों और उद्योगपतियों ने योजना के लाभों पर चर्चा की और इसे अपनाने का आह्वान किया। READ ALSO:-यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मेरठ-लखनऊ वंदे भारत समेत इतनी ट्रेनें डिवीजन में कार्य के चलते रद्द, यात्रा से पहले देख लें कंस्लेशन लिस्ट
कार्यशाला का शुभारंभ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया, प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर व अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया।
यह योजना जेवर एयरपोर्ट से 35 किमी और जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर खुर्जा के किर्रा गांव में 32.58 हेक्टेयर भूमि पर विकसित की जा रही है। इसमें 82 औद्योगिक, 12 व्यावसायिक और 9 गोदाम भूखंडों के साथ ही कार्यशाला, सामुदायिक केंद्र, छात्रावास, डिस्पेंसरी और चाइल्ड क्रेच के लिए स्थान है।
मंडलायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस परियोजना की सराहना की है और जल्द ही भूखंडों का आवंटन शुरू हो जाएगा। इसके तहत फायर स्टेशन, पुलिस चौकी और बिजली घर जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर ने बताया कि इस परियोजना से तीन साल में 8500 रोजगार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 10 फीसदी भूखंड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। यह योजना खुर्जा महायोजना 2031 का हिस्सा है और इसका लाभ स्थानीय उद्योगों को भी मिलेगा।