मुजफ्फरनगर : गैंगरेप के बाद महिला की हत्या कर शव जलाया, जीजा ने दोस्तों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम, एक आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां जीजा ने पहले अपनी साली के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं, सबूत मिटाने के लिए उसने उसकी लाश को जला दिया। पुलिस ने शनिवार को इस हत्या की जानकारी दी।
Feb 2, 2025, 15:24 IST
|

मुजफ्फरनगर पुलिस ने हत्या और गैंगरेप मामले में फरार आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शुभम को पुलिस ने शनिवार रात करीब एक बजे मुठभेड़ में पकड़ा। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। READ ALSO:-मेरठ: शराब की बोतल लगने से युवक की मौत, कमर में बोतल बांधकर दीवार फांद रहा था युवक, प्राइवेट पार्ट और पेट के बीच में घुसी बोतल
पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की है। मामले में मुख्य आरोपी आशीष को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि तीसरे साथी दीपक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस ने कांधला-बुढ़ाना मार्ग पर घेराबंदी की हुई थी। इस दौरान शुभम बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह तेजी से भागने लगा। तेज गति से भाग रहे शुभम की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह ग्राम विज्ञान मार्ग के पास गिर गया। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली शुभम के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में शुभम ने बताया कि मुख्य आरोपी आशीष ने उसे 30 हजार रुपये में अपनी साली की हत्या की सुपारी दी थी। इसके लिए आशीष ने बैंक से 40 हजार रुपये का लोन लिया था। इसके बाद उसने दीपक के साथ मिलकर आशीष की साली की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मृतका (21) 21 जनवरी को अचानक अपने घर से गायब हो गई थी। भाई ने 23 जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 31 जनवरी को युवती का जला हुआ शव जंगल में मिला। शव की शिनाख्त कपड़े, अंगूठी, हेयर क्लिप आदि से बमुश्किल हो पाई।
जीजा से थे अवैध संबंध
पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि युवती के अपने जीजा आशीष से अवैध संबंध थे। बाद में वह आशीष पर शादी का दबाव बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगी। इससे तंग आकर आशीष ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर युवती की हत्या की योजना बनाई।
पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि युवती के अपने जीजा आशीष से अवैध संबंध थे। बाद में वह आशीष पर शादी का दबाव बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगी। इससे तंग आकर आशीष ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर युवती की हत्या की योजना बनाई।
बैंक से लोन लिया, दोस्तों को सुपारी दी
आशीष ने बैंक से 40 हजार रुपए लोन लिया और इसमें से 30 रुपए में अपने दोस्तों शुभम और दीपक को लड़की की हत्या की सुपारी दी। इसके बाद आशीष ने लड़की को मिलने के लिए बुलाया। जहां तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस से बचने के लिए शव को जलाकर जंगल में फेंक दिया।
आशीष ने बैंक से 40 हजार रुपए लोन लिया और इसमें से 30 रुपए में अपने दोस्तों शुभम और दीपक को लड़की की हत्या की सुपारी दी। इसके बाद आशीष ने लड़की को मिलने के लिए बुलाया। जहां तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस से बचने के लिए शव को जलाकर जंगल में फेंक दिया।
5 घंटे में आशीष गिरफ्तार
पुलिस ने शव बरामद होने के महज 5 घंटे बाद 1 फरवरी को मुख्य आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया। आशीष से पूछताछ में घटना का खुलासा हुआ और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शनिवार रात दूसरे आरोपी शुभम को भी ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। अब तीसरे आरोपी दीपक की तलाश जारी है।
पुलिस ने शव बरामद होने के महज 5 घंटे बाद 1 फरवरी को मुख्य आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया। आशीष से पूछताछ में घटना का खुलासा हुआ और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शनिवार रात दूसरे आरोपी शुभम को भी ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। अब तीसरे आरोपी दीपक की तलाश जारी है।