मुजफ्फरनगर : टेस्ट ड्राइव के नाम पर इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर भागा चोर, कैमरे में कैद हुआ शातिर चोर, कर्मचारियों की हालत हुई ख़राब-वीडियो
मुजफ्फरनगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक शातिर चोर ने टेस्ट ड्राइव के बहाने इलेक्ट्रिक स्कूटर चोरी कर लिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। चोरी की यह अजीबोगरीब घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित शोरूम मालिक ने नई मंडी कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
Jan 18, 2025, 15:03 IST
|

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति दिनदहाड़े नई स्कूटी लेकर फरार हो गया। चौंकाने वाली बात यह है कि स्कूटी की चाबी खुशी-खुशी व्यक्ति को सौंप दी गई और वह सबके सामने स्कूटी लेकर चला गया। पूरा मामला स्कूटी एजेंसी से जुड़ा है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। READ ALSO:-UP : जेल में बंद कैदी ने बनाई रील, हिस्ट्रीशीटर की इंस्टा रील सोशल मीडिया पर वायरल, FIR दर्ज;
मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पचेंडा रोड स्थित शोरूम से टेस्ट ड्राइव लेने के बहाने एक युवक नई स्कूटी लेकर फरार हो गया। काफी तलाश के बाद भी आरोपी नहीं मिला। शोरूम मालिक ने नई मंडी कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। बताया गया कि व्यक्ति स्कूटी खरीदने आया था। यहां उसने अपनी पुरानी स्कूटी खड़ी कर कुछ पैसे जमा कराए।
@khabreelal_news उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक शातिर चोर ने टेस्ट ड्राइव के बहाने इलेक्ट्रिक स्कूटर चोरी कर लिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। pic.twitter.com/RLm5GyWcAz
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) January 18, 2025
एजेंसी से चौंकाने वाला मामला इसके बाद वह टेस्ट ड्राइव लेने के बहाने एजेंसी से स्कूटी लेकर चला गया। एजेंसी के लोगों ने भी उस पर भरोसा कर लिया लेकिन काफी देर बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो एजेंसी के कर्मचारियों को शक हुआ। कुछ देर बाद ही उन्हें अहसास हो गया कि यह ठगी हुई है।
एजेंसी के कर्मचारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर मामला दर्ज करा दिया है। इस दिल दहला देने वाली चोरी की घटना का वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति कर्मचारियों से स्कूटी के बारे में पूछताछ करता नजर आ रहा है।
स्कूटी के बारे में पूछताछ करने के बाद आरोपी स्कूटी लेकर चला गया लेकिन वापस नहीं लौटा। एजेंसी वालों ने कुछ देर तक उसका इंतजार किया, फिर उसे खोजने निकले लेकिन वह कहीं नहीं मिला। इसके बाद उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है।
