UP : ईरान की फैजा ने मुरादाबाद के युवक से की शादी, अब मिल रही भारत छोड़ने की धमकियां

ईरान की रहने वाली फैजा ने मुरादाबाद के रहने वाले दिवाकर से शादी की थी। जब यह शादी सुर्खियों में आई तो दोनों मुश्किल में फंस गए। अब फैजा को सोशल मीडिया साइट्स पर धमकियां मिल रही हैं। उन्हें भारत छोड़ने के लिए कहा जा रहा है।
 | 
MBD
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के यूट्यूबर दिवाकर से शादी कर भारत आई ईरान की फैजा को अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुस्लिम कट्टरपंथियों से धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। फैजा ने मुरादाबाद एसएसपी के समक्ष सुरक्षा की गुहार लगाई है और जान से मारने की धमकी देने वाले कट्टरपंथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। READ ALSO:-बिजनौर : नशे में धुत होकर ससुराल पहुंचा, कहासुनी के बाद पत्नी के सीने में चाकू घोंप के करदी हत्या...2 साल पहले हुई थी लव मैरिज

 

फैजा इसी साल मार्च में अपने पिता के साथ भारत आई थी। उसने दिवाकर से भारतीय रीति-रिवाज से सगाई भी कर ली थी। अब वह ईरानी रीति-रिवाज से शादी कर भारत आई है। ऐसे में वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई है। 

 

पति दिवाकर ने बताया कि उसकी पत्नी फैजा को सोशल मीडिया के जरिए तरह-तरह की धमकी भरे मैसेज आते रहते हैं। जब से यह खबर आई है, तब से और भी मैसेज आने लगे हैं। जान से मारने की धमकी दी गई है। जाकिर नाइक के नाम पर धमकियां दी जा रही हैं। 

 

मैसेज में लोग कह रहे हैं कि जाकिर नाइक के वीडियो देखो। तुम्हें देश छोड़ना पड़ेगा। दिवाकर ने कहा कि हमें पिछले कुछ महीनों में काफी धमकियां मिल रही हैं, जिससे हम काफी परेशान हैं। एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

 

वहीं दिवाकर की पत्नी फैजा की ओर से एसएसपी सतपाल अंतिम को एक शिकायती पत्र भी दिया गया है। एसएसपी ने एसपी सिटी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि ईरानी महिला फैजा ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। इस पत्र में फैजा ने कहा है कि उसने भारत निवासी दिवाकर से शादी की है। कुछ लोग शादी को लेकर ट्रोल कर रहे हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं।

 KINATIC

पुलिस मामले की जांच कर रही है
इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस की ओर से तत्काल जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शिकायती पत्र में कहा गया है कि शिकायतकर्ता ने भारत में शादी की है, जिसके चलते महिला को ट्रोल किया जा रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि जांच में जो भी बातें सामने आएंगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।