मुरादाबाद में दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की हत्या कर सिर धड़ से किया अलग, घर में धड़ दफनाया, सिर नदी में फेंका; गिरफ्तार
प्रॉपर्टी विवाद बना खूनी खेल की वजह, गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद हुआ जघन्य हत्याकांड का खुलासा
Updated: May 13, 2025, 23:15 IST
|

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक पति द्वारा अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर शव को क्षत-विक्षत करने का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मामूली कहासुनी और प्रॉपर्टी विवाद ने एक शख्स को इतना हैवान बना दिया कि उसने पहले पत्नी को ईंट से मारकर मौत के घाट उतारा और फिर पहचान छिपाने के लिए खुरपी से उसका सिर काटकर अलग कर दिया। आरोपी ने धड़ को घर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया, जबकि कटे हुए सिर को गांगन नदी किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने करीब एक महीने बाद मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।READ ALSO:-मेरठ: सिटी रेलवे स्टेशन के पास सेना का ड्रोन लापता, ट्रेनिंग उड़ान के दौरान टूटा संपर्क, पुलिस जुटी तलाश में
यह सनसनीखेज वारदात मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इलाके की है। यहाँ भगतपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली तबस्सुम नाम की एक महिला काफी समय से रह रही थी। पुलिस पूछताछ और जांच में सामने आया है कि तबस्सुम की करीब एक साल पहले शानेआलम नामक व्यक्ति से दूसरी शादी हुई थी। शानेआलम पेशे से ट्रक ड्राइवर है और उसकी भी यह दूसरी शादी थी, जिससे उसकी 7 साल की एक बेटी है। वहीं, तबस्सुम के भी पहले पति से 5 बच्चे हैं। बताया जाता है कि तबस्सुम को अपने घर का काम कराने के लिए किसी परिचित ने शानेआलम का नंबर दिया था, जिसके बाद दोनों संपर्क में आए और बाद में उन्होंने शादी कर ली।
प्रॉपर्टी विवाद बना हत्या का motive:
पुलिस के मुताबिक, इस जघन्य हत्या के पीछे मुख्य वजह प्रॉपर्टी विवाद है। जिस मकान में शानेआलम और तबस्सुम साथ रह रहे थे, वह तबस्सुम के पिता ने उसे दिया था और वह तबस्सुम के नाम पर ही था। आरोप है कि शानेआलम की नीयत इस मकान पर थी और वह इसे अपने नाम हथियाना चाहता था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद और झगड़े होते रहते थे।
कहासुनी बनी खूनी खेल का अंजाम:
12 अप्रैल को भी मकान को लेकर शानेआलम और तबस्सुम के बीच तीखी कहासुनी होने लगी। गुस्से में अंधा हो चुके शानेआलम ने आवेश में आकर पास पड़ी एक ईंट उठाई और तबस्सुम के सिर पर ज़ोरदार वार कर दिया। ईंट के प्रहार से तबस्सुम मौके पर ही दम तोड़ गई।
शव छुपाने की खौफनाक साजिश: सिर अलग, धड़ दफन:
पत्नी की मौत के बाद शानेआलम घबरा गया, लेकिन उसने अपनी करतूत छुपाने की एक खौफनाक योजना बनाई। उसने घर में पड़ी एक खुरपी (छोटी कुदाल या trowel) उठाई और उसी से तबस्सुम के शव का सिर धड़ से अलग कर दिया। पहचान छिपाने और सबूत मिटाने के इरादे से, उसने कटे हुए सिर को उठाया और घर से काफी दूर गांगन नदी के किनारे ले जाकर फेंक दिया। इसके बाद, वापस घर आकर उसने घर के अंदर ही एक गहरा गड्ढा खोदा और तबस्सुम के बाकी शरीर (धड़) को उसमें डालकर मिट्टी से ढक दिया।
गुमशुदगी की रिपोर्ट से खुला राज:
जब काफी दिनों तक तबस्सुम का उसके मायके वालों से संपर्क नहीं हो पाया और उन्हें कोई खैरखबर नहीं मिली, तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने 18 अप्रैल को मुरादाबाद के संबंधित थाने में तबस्सुम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने गुमशुदगी की जांच शुरू की और तबस्सुम के पति शानेआलम से संपर्क किया। शुरुआती पूछताछ में शानेआलम ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और सामान्य ढंग से अपने ट्रक चलाने का काम करता रहा।
करीब एक महीने का समय बीत जाने के बाद भी जब तबस्सुम का कोई पता नहीं चला, तो पुलिस का शक शानेआलम पर गहराने लगा। पुलिस ने शानेआलम को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की। पुलिस की कड़ी पूछताछ के सामने वह टूट गया और उसने अपना सारा अपराध कबूल कर लिया।
आरोपी की निशानदेही पर मिला धड़:
शानेआलम द्वारा अपना जुर्म कबूल करने के बाद, पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम तुरंत उसके घर पहुँची। आरोपी शानेआलम की निशानदेही पर पुलिस ने घर के अंदर उस स्थान को चिन्हित किया जहाँ उसने धड़ दफनाया था। फॉरेंसिक टीम की उपस्थिति में गड्ढा खोदकर तबस्सुम के धड़ को बाहर निकाला गया। आरोपी ने पुलिस को गांगन नदी किनारे उस जगह के बारे में भी बताया जहाँ उसने सिर फेंका था, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का सफल खुलासा करते हुए आरोपी पति शानेआलम को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल की गई खुरपी और पति-पत्नी के मोबाइल फोन भी पुलिस ने ज़ब्त कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। इस वीभत्स घटना ने पूरे मुरादाबाद शहर को स्तब्ध कर दिया है।
