संगीत सोम का विपक्ष पर हमला, कहा-बाबर और औरंगजेब की औलादें कभी नहीं चाहती कि शिव यात्रा निकले, महाकुंभ पर अखिलेश-ममता के बयानों पर पलटवार

 भाजपा नेता संगीत सोम ने मुरादाबाद में बड़ा बयान देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया और विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला।
 | 
SANGEET SOM
भारतीय जनता पार्टी नेता संगीत सोम ने मुरादाबाद में बड़ा बयान देते हुए महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन किया और विपक्षी दलों पर हमला बोला। अखिलेश यादव और ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज भी बाबर और औरंगजेब की औलादें महाकुंभ में कोई न कोई कमी निकालने की कोशिश कर रही हैं और अखिलेश और ममता जैसे लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने सही कहा कि जिसने जो खोजा, उसे वही मिला। जिसने धर्म खोजा, उसे धर्म मिला और जिसने गंदगी खोजी, उसे वही मिला। Read also:-दिल्ली से जयपुर का सफर मात्र 30 मिनट में! देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार; 1100 KM प्रति घंटे की गति से दौड़ लगाएगी ट्रेन

 

मेरठ के सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम बुधवार को बिलारी में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए संगीत सोम ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सही बात कही है। जहां भी संघ की शाखाएं हैं, वहां हिंदू एकजुट और सुरक्षित हैं। 

 


संगीत सोम ने कहा, आरएसएस पूरी दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है। यह संगठन मानवता और सनातन धर्म के लिए लगातार काम कर रहा है। संगीत सोम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का भी समर्थन किया, जिसमें सीएम ने कहा था कि महाकुंभ में जिसने जो खोजा, उसे वही मिला।गिद्धों ने लाशें तलाशी उन्हें लाशें मिलीं, सुअरों ने गंदगी तलाशी, उन्हें गंदगी मिली।। 

 SONU

संगीत सोम ने कहा कि बाबर और औरंगजेब की औलादें वहां कोई न कोई खामी निकालने का काम कर रही हैं। सपा प्रमुख अखिलेश सिंह यादव और ममता बनर्जी का नाम लेते हुए भाजपा नेता ने कहा कि ऐसे लोग महाकुंभ पर टिप्पणी कर रहे हैं। फरहान खान पर संगीत सोम ने कहा कि ऐसे लोगों का देश में रहने का कोई काम नहीं है। 

 

गौरतलब है कि संगीत सोम मेरठ की सराधना विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। संगीत सोम अपने तीखे बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। इसके अलावा इस लोकसभा चुनाव में संगीत सोम और संजीव बालियान के बीच टकराव की भी चर्चा रही।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।