संगीत सोम का विपक्ष पर हमला, कहा-बाबर और औरंगजेब की औलादें कभी नहीं चाहती कि शिव यात्रा निकले, महाकुंभ पर अखिलेश-ममता के बयानों पर पलटवार
भाजपा नेता संगीत सोम ने मुरादाबाद में बड़ा बयान देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया और विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला।
Feb 26, 2025, 17:15 IST
|

भारतीय जनता पार्टी नेता संगीत सोम ने मुरादाबाद में बड़ा बयान देते हुए महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन किया और विपक्षी दलों पर हमला बोला। अखिलेश यादव और ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज भी बाबर और औरंगजेब की औलादें महाकुंभ में कोई न कोई कमी निकालने की कोशिश कर रही हैं और अखिलेश और ममता जैसे लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने सही कहा कि जिसने जो खोजा, उसे वही मिला। जिसने धर्म खोजा, उसे धर्म मिला और जिसने गंदगी खोजी, उसे वही मिला। Read also:-दिल्ली से जयपुर का सफर मात्र 30 मिनट में! देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार; 1100 KM प्रति घंटे की गति से दौड़ लगाएगी ट्रेन
मेरठ के सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम बुधवार को बिलारी में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए संगीत सोम ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सही बात कही है। जहां भी संघ की शाखाएं हैं, वहां हिंदू एकजुट और सुरक्षित हैं।
@khabreelal_news मेरठ के सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम बुधवार को बिलारी में महाशिवरात्रि पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि RSS प्रमुख मोहन भागवत ने सही बात कही है, जहां-जहां संघ की शाखाएं हैं, वहां हिंदू एकजुट और सुरक्षित हैं। pic.twitter.com/ZeRwzJjnPl
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) February 26, 2025
संगीत सोम ने कहा, आरएसएस पूरी दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है। यह संगठन मानवता और सनातन धर्म के लिए लगातार काम कर रहा है। संगीत सोम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का भी समर्थन किया, जिसमें सीएम ने कहा था कि महाकुंभ में जिसने जो खोजा, उसे वही मिला।गिद्धों ने लाशें तलाशी उन्हें लाशें मिलीं, सुअरों ने गंदगी तलाशी, उन्हें गंदगी मिली।।
संगीत सोम ने कहा कि बाबर और औरंगजेब की औलादें वहां कोई न कोई खामी निकालने का काम कर रही हैं। सपा प्रमुख अखिलेश सिंह यादव और ममता बनर्जी का नाम लेते हुए भाजपा नेता ने कहा कि ऐसे लोग महाकुंभ पर टिप्पणी कर रहे हैं। फरहान खान पर संगीत सोम ने कहा कि ऐसे लोगों का देश में रहने का कोई काम नहीं है।
गौरतलब है कि संगीत सोम मेरठ की सराधना विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। संगीत सोम अपने तीखे बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। इसके अलावा इस लोकसभा चुनाव में संगीत सोम और संजीव बालियान के बीच टकराव की भी चर्चा रही।