मुरादाबाद में नीली बत्ती लगी एक्सयूवी से जुडो कोच का अपहरण, पुलिस ने दर्ज किया मामला
तीन अज्ञात आरोपियों ने जबरन कार में खींचकर जुडो कोच को बिजनौर ले जाने की कोशिश की, युवक ने भागकर दी पुलिस को सूचना
Mar 12, 2025, 19:06 IST
|

मुरादाबाद के सिविल लाइंस इलाके में एक युवक का अपहरण नीली बत्ती लगी एक्सयूवी कार में किया गया। तीन अज्ञात आरोपियों ने उसे जबरन कार में खींचकर बिजनौर ले जाने की कोशिश की, लेकिन युवक किसी तरह उनसे भागने में सफल रहा और उसने पुलिस को सूचना दी।READ ALSO:-मेरठ में हवाई पट्टी विस्तार की योजना, 72 सीटर विमान के उड़ान की तैयारी
युवक की पहचान सोहेल अहमद के रूप में हुई, जो एक जूडो कोच है। सोहेल ने बताया कि वह सोनकपुर स्टेडियम जा रहा था, तभी नीली बत्ती लगी एक्सयूवी कार में सवार तीन युवक उसके पास आए। उनमें से एक ने खुद को बिजनौर एसडीएम कोर्ट का अधिकारी बताया और बातचीत के दौरान दो युवक कार से बाहर उतरे और उसे जबरन खींचकर कार में बैठा लिया।
हालांकि, युवक किसी तरह अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर कार से कूदकर भाग निकला और पुलिस को सूचना दी। उसकी तहरीर पर पुलिस ने 6 नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
