मुरादाबाद : भाजपा नेत्री का भड़काऊ भाषण, कहा-कान खोलकर सुनो, हिंदू एरिया से तुरंत दुकानें खाली करके चले जाओ, महानगर मंत्री का मीट के दुकानदारों को अल्टीमेटम
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी की महानगर इकाई की महानगर मंत्री सुनीता शर्मा ने मुस्लिम दुकानदारों को दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा- हिंदू इलाके में किसी भी मुस्लिम की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। उन्होंने धमकी दी- मुस्लिम दुकानदार ध्यान से सुन लें। यहां से तुरंत दुकानें खाली कर दें।
Updated: Dec 18, 2024, 16:17 IST
|
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भाजपा की महानगर मंत्री सुनीता शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह हिंदू इलाके रामगंगा विहार से मुस्लिम दुकानदारों को अपनी दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम देती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में भाजपा नेता हाथ में माइक थामे लोगों की भीड़ के बीच सिविल लाइन इलाके के राम गंगा विहार में नॉनवेज की दुकानें खोलने वाले मुस्लिम दुकानदारों को अल्टीमेटम देती कैमरे में कैद हो गईं। READ ALSO:-UP : संभल की तरह मेरठ में भी मिला 42 साल पुराना मंदिर, इतने साल से पड़ा है बंद; मुस्लिम पक्ष का कहना है-यह मजा
दरअसल, यह वीडियो उस समय का बताया जा रहा है जब मौके पर एक प्रतिमा स्थापित करने के विरोध में प्रदर्शन चल रहा था। उस समय मौके पर हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों की भीड़ मौजूद थी। भाजपा नेता सुनीता शर्मा वीडियो में यह कहते हुए सुनी जा सकती हैं कि वह हिंदू इलाकों में मुसलमानों को दुकानें देने से साफ इनकार कर रही हैं। इसके साथ ही वह यह भी कह रही हैं कि अगर कोई भी मुस्लिम इस इलाके में नॉनवेज की दुकान खोलता है तो उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा
Hight of communal targeting where in Moradabad, UP #BJP leader Sunita Sharma threatens #Muslim shopkeepers for selling meat on Tuesday in #Hindu areas, chanting 'Jai Shri Ram.'
— Rasush (@RasushAnkita) December 18, 2024
Undermining Muslim's livelyhood, she also warns against renting shops to #Muslims#AUSvIND pic.twitter.com/T3lhZQOmq1
सुनीता शर्मा वीडियो में कहती हैं, “हिंदू इलाके में किसी भी मुस्लिम को नॉनवेज बिरयानी की दुकान नहीं दी जाएगी। इनके खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सभी हिंदू संगठन एक साथ बैठकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए हमें कुछ भी करना पड़े। मैं लगातार हमला करूंगी, चाहे कुछ भी हो जाए। यहां बिरयानी की दुकानें खोली जा रही हैं। यह बहुत हो गया, हिंदू इलाकों में मुस्लिम बिरयानी की दुकानें खोल रहे हैं।”
मंत्री ने दिया अल्टीमेटम
उन्होंने आगे कहा, “आज यानी मंगलवार को भी ये दुकानें खुली हैं, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कहते हैं कि हिंदू इलाकों में मीट की दुकानें नहीं खोली जानी चाहिए।” वे आगे चेतावनी देती हैं, “ध्यान से सुन लो। तुरंत इन दुकानों को यहां से खाली कराओ।” इस दौरान उनके आसपास और भी लोग जमा हैं, जो ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा, “आज यानी मंगलवार को भी ये दुकानें खुली हैं, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कहते हैं कि हिंदू इलाकों में मीट की दुकानें नहीं खोली जानी चाहिए।” वे आगे चेतावनी देती हैं, “ध्यान से सुन लो। तुरंत इन दुकानों को यहां से खाली कराओ।” इस दौरान उनके आसपास और भी लोग जमा हैं, जो ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।