मुरादाबाद में हाई-वोल्टेज ड्रामा: नगर आयुक्त को 'जान से मारने' की धमकी, 3 युवक गिरफ्तार
अज्ञात मकसद, सीसीटीवी फुटेज और आधार कार्ड बने राज़, क्या है धमकी के पीछे का सच?
Updated: May 31, 2025, 14:38 IST
|

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन इस धमकी के पीछे का असल मकसद अभी तक एक रहस्य बना हुआ है, और न तो पुलिस और न ही कोई अधिकारी इस बारे में खुलकर कुछ बता रहा है। खुद नगर आयुक्त भी इस संवेदनशील मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे मामला और भी पेचीदा हो गया है।READ ALSO:-UP: मैनपुरी में भाजपा नेत्री के अय्याश बेटे का '130 वीडियो' कांड! सोशल मीडिया पर अश्लीलता का सैलाब, मचा सियासी भूचाल
क्या हुआ उस शाम? 'बहुत हीरो बनता है, आज जान से मार देंगे!'
यह घटना 30 मई, 2025 की शाम करीब 5 बजे की है। नगर आयुक्त के पीलीकोठी चौराहे स्थित आवास पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड राजेंद्र सिंह और मो. यूनुस ने अपनी शिकायत में बताया कि चार व्यक्ति अचानक आवास के गेट पर आए। उन्होंने गार्ड्स को धमकाते हुए कहा, "गेट खोलो, हमें आज तुम्हारे नगर आयुक्त को देखना है। बहुत हीरो बनता है।" होमगार्ड्स के अनुसार, इन व्यक्तियों ने धमकी दी, "आज हम उसको जान से मार देंगे।"
होमगार्ड्स ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो वे धमकी देते हुए भाग निकले। भागते समय उनकी जेब से दो फोटोस्टेट कागज गिरे, जिनमें आधार कार्ड की जानकारी थी। इन्हीं कागजों से आरोपियों की पहचान अहमद रजा और मोईन के रूप में हुई। जाते-जाते उन्होंने फिर धमकाया, "हम फिर आएंगे। जो तुम्हें इंतज़ाम करना है कर लेना, आज हम अपना इंतकाम पूरा करके ही जाएंगे।"
CCTV फुटेज और रात की छापेमारी
पुलिस को मुहैया कराई गई सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक नगर आयुक्त की कोठी के पास से गुजरते दिख रहे हैं। एक युवक तो सिक्योरिटी रूम की खिड़की तक जाकर करीब एक मिनट तक कुछ करता भी दिखाई दिया। इन युवकों की पहचान नगर निगम के अधिकारियों ने ही की है।
होमगार्ड्स ने अपनी रिपोर्ट में आगे बताया कि शुक्रवार रात करीब 8:15 बजे तीन व्यक्ति दोबारा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से नगर आयुक्त के बंगले पर पहुंचे। इस बार होमगार्ड्स और निगम कर्मचारियों ने मिलकर उन्हें दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में उनकी पहचान संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी निवासी अहमद रजा (पुत्र बाबू) और अभि (पुत्र विपिन), तथा हेमपुर निवासी विमल (पुत्र परवीन) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि उनका चौथा साथी, गुमसानी निवासी निगम पाल, मौके से फरार हो गया। पकड़े गए युवकों की बाइक नगर आयुक्त की कोठी से कुछ दूरी पर एक ठेले के पास खड़ी मिली।
पुलिस की जांच: 'मकसद अभी भी साफ नहीं'
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि नगर आयुक्त को धमकी देने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने पुष्टि की कि पकड़े गए युवक एक सैलून पर काम करते हैं। एसपी सिटी ने साफ किया कि धमकी देने का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, और पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है।
विवादों में रहे हैं नगर आयुक्त? पूर्व में भी भाजपा नेता और विधायक से रहा है टकराव
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का कार्यकाल पहले भी कुछ चर्चित विवादों से जुड़ा रहा है:
-
भाजपा नेता से टकराव: कुछ महीने पहले, नगर आयुक्त ने अपने कार्यालय में एक भाजपा नेता को स्मार्ट सिटी कार्यालय के प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमने पर गार्ड्स से पकड़वा दिया था। उन्होंने भाजपा नेता पर डेटा चोरी का आरोप लगाते हुए 2 घंटे हिरासत में रखवाया। हालांकि, बाद में राजनीतिक दबाव के चलते नगर आयुक्त अपने बयान से पलट गए और कहा कि जांच में कोई डेटा चोरी नहीं पाया गया।
-
विधायक से अदावत: करीब 8 माह पहले एक आईएएस अधिकारी (माना जा रहा है कि यही नगर आयुक्त थे) ने किसी मुद्दे पर बहस के बाद नगर विधायक रितेश गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए अपने मातहतों से तहरीर दिलवा दी थी। तत्कालीन एसएसपी पर भी मुकदमा दर्ज करने का दबाव था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। कुछ दिनों बाद ही इस आईएएस अधिकारी को विधायक की कोठी पर हाजिरी लगाते देखा गया, जिससे उनकी अदावत खत्म हुई।
इन पुरानी घटनाओं के बीच, नगर आयुक्त को जान से मारने की धमकी मिलने का यह नया मामला कई तरह की अटकलों को जन्म दे रहा है। पुलिस की विस्तृत जांच के बाद ही इस पूरे प्रकरण के पीछे की सच्चाई सामने आ पाएगी।
