गोकशी पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं: मेरठ SSP विपिन ताडा की बड़ी कार्रवाई, कई पुलिसकर्मी निलंबित

 एसएसपी डॉ. विपिन ताडा की अपराध नियंत्रण पर सख्ती जारी, पहले भी कई चौकियों पर हो चुकी है ऐसी कार्रवाई, नितिन पांडे बने इंचौली के नए प्रभारी
 | 
POLICE CHOUKI LAVAD
मेरठ, (उत्तर प्रदेश): मेरठ जनपद में अपराध नियंत्रण, विशेषकर गोकशी की गंभीर घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने में विफलता के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा ने एक बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई को अंजाम दिया है। उन्होंने इंचौली थाना क्षेत्र की लावड़ चौकी के इंचार्ज समेत सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, इंचौली के थाना प्रभारी (SHO) को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।READ ALSO:-बिजनौर में देर रात आंधी-बारिश का कहर: गर्मी से राहत, पर किसानों की चिंता चरम पर, आकाशीय बिजली से पांच पशुओं की मौत

 

इन पर हुई कार्रवाई:
एसएसपी के आदेशानुसार, लावड़ चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, सिपाही रोहित, मनीष, संदीप, मुनेश और शुभम को निलंबित किया गया है। इन सभी पर गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल रहने का आरोप है। इसके अतिरिक्त, पूरे मामले में लापरवाही मानते हुए इंचौली थाने के इंस्पेक्टर अतुल कुमार को लाइन हाजिर भेजा गया है। एसएसपी ने त्वरित व्यवस्था करते हुए सर्विलांस सेल के प्रभारी नितिन पांडे को इंचौली थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया है।

 

पहले भी हो चुकी हैं सख्त कार्रवाइयां:
यह पहली बार नहीं है जब एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने इस तरह की सख्त कार्रवाई की हो। अपने कार्यकाल में वह पहले भी लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर नकेल कस चुके हैं:

 

  1. नौचंदी थाना: कुछ समय पूर्व नौचंदी थाना क्षेत्र के एक नाले में गोवंश के अवशेष पाए जाने की घटना के बाद एसएसपी ने फूलबाग कॉलोनी चौकी के पूरे स्टाफ को निलंबित कर दिया था।
  2. सरूरपुर थाना: इसी तरह की लापरवाही के चलते सरूरपुर थाने की हर्रा खिवाई चौकी का पूरा स्टाफ भी निलंबित किया जा चुका है।
  3. सकौती चौकी (जनवरी 2025): इसी साल जनवरी माह (जनवरी 2025) में भी एसएसपी ने गोकशी रोकने में नाकाम रहने पर सकौती चौकी के पूरे स्टाफ पर एक्शन लिया था। उस समय 3 दारोगा (अजीत सिंह, ट्रेनी दारोगा वरूण कुमार, ट्रेनी दारोगा सचिन बाबू) और 4 कांस्टेबल/हेड कांस्टेबल (हेड कांस्टेबल अभिषेक कुमार, हेड कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल सद्दाम, कांस्टेबल प्रताप) समेत कुल 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था।

 OMEGA

पुलिस विभाग में हड़कंप, SSP का स्पष्ट संदेश:
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा की इन लगातार और कठोर कार्रवाइयों से मेरठ पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अपराध नियंत्रण, विशेष रूप से गोकशी जैसे संवेदनशील मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।