मेरठ में मौसम का 'रिवर्स गियर': गर्मी ने फिर पकड़ी रफ्तार, मई में अजब-गजब हाल!
बारिश की राहत हुई फुर्र, पारा 33 डिग्री पार; मौसम वैज्ञानिकों ने दिए और बदलाव के संकेत
May 27, 2025, 10:55 IST
|

मेरठ में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है, और इस बार यह बदलाव लोगों को परेशान करने वाला है। बीते दो दिन की बारिश ने जहाँ शहर को गर्मी से बड़ी राहत दी थी, वहीं सोमवार को सूरज ने फिर अपने तेवर दिखाए और पारा 33.5 डिग्री सेल्सियस के पार पहुँच गया। सुबह से ही तेज धूप निकली और दोपहर होते-होते भीषण गर्मी ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया।Read also:-गर्मी में क्यों बढ़ जाती है किडनी स्टोन की समस्या? रहें सावधान, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय
क्यों लौट आई तपिश? मौसम वैज्ञानिक क्या कहते हैं?
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि सोमवार को राजकीय मौसम विज्ञान केंद्र पर अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में अधिकतम आर्द्रता 69 प्रतिशत और न्यूनतम आर्द्रता 63 प्रतिशत रही, जबकि हवा की रफ्तार 6 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई।
डॉ. शाही के अनुसार, मई के महीने में लगातार तेज आंधी और तूफान के कारण मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गर्मी का असर बढ़ने के कारण मौसम का मिजाज अभी और बदलेगा, जिसका मतलब है कि आने वाले दिनों में मेरठ के मौसम में और भी नाटकीय परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।
गर्मी से बेहाल शहर, कब मिलेगी राहत?
सोमवार को जैसे ही धूप निकली, सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम होती दिखी। जो लोग बाहर निकले, वे छाँव तलाशते और पानी पीते नजर आए। दोपहर में सूरज की तपिश इतनी बढ़ गई कि सड़कों पर सन्नाटा पसर गया और गर्म हवा के थपेड़ों ने 'लू' जैसी स्थिति का एहसास कराया। शाम को भी उमस भरी गर्मी से खास राहत नहीं मिली, जिसने लोगों को बेचैन कर दिया।
शहरवासी अब फिर से बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों के संकेत बताते हैं कि फिलहाल उन्हें गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। क्या आप भी इस बदलते मौसम से परेशान हैं? अपनी प्रतिक्रियाएँ हमें बताएँ!
