मेरठ में बदला मौसम का मिजाज: बादलों ने घेरा आसमान, झमाझम बारिश से मिलेगी भीषण गर्मी से राहत!
तेज हवाएं चलने से मिली हल्की राहत; तापमान में गिरावट से मिलेगी भीषण गर्मी से निजात
Jun 15, 2025, 13:46 IST
|

मेरठ, 15 जून, 2025: मेरठ में आज मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है, जिसने शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद दी है. रविवार की सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा है और दोपहर होते-होते तेज हवाएं चलने लगी हैं, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई है. मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को लंबे समय से चली आ रही उमस भरी गर्मी से निजात मिलेगी.READ ALSO:-बिजनौर में आकाशीय बिजली का कहर: खेत में काम कर रहे किसान की दर्दनाक मौत
पिछले 24 घंटे का हाल और आज की उम्मीदें
मेरठ में शनिवार को गर्मी अपने पूरे शबाब पर थी. राजकीय मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते दिन अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में अधिकतम आर्द्रता 65% और न्यूनतम आर्द्रता 52% थी, जिससे दिन भर उमस का एहसास होता रहा.
लेकिन रविवार को स्थिति पूरी तरह बदल गई है. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि 15 जून से मौसम करवट लेगा. उनके पूर्वानुमान के मुताबिक, आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर होते-होते तेज हवाओं ने मौसम को और सुहावना बना दिया. हालांकि अभी तक बारिश शुरू नहीं हुई है, लेकिन आसमान में बादलों की सघनता को देखते हुए जल्द ही अच्छी बारिश की पूरी संभावना है.
सिर्फ मेरठ ही नहीं, आसपास के जिलों में भी बरसेगी राहत
डॉ. शाही ने बताया कि यह मौसमी बदलाव सिर्फ मेरठ तक ही सीमित नहीं है. आसपास के सभी जिलों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. यह प्री-मॉनसून गतिविधियां होंगी, जो गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएंगी. बारिश होने से न सिर्फ अधिकतम तापमान में कमी आएगी, बल्कि रातें भी ठंडी हो जाएंगी, जिससे लोगों को सुकून भरी नींद मिलेगी. किसान भी इस बारिश का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, क्योंकि यह उनकी फसलों के लिए अमृत समान होगी.
मेरठ और इसके पड़ोसी क्षेत्रों के लोग अब आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि यह बारिश सिर्फ तापमान ही नहीं घटाएगी, बल्कि भीषण गर्मी से मिलने वाली पीड़ा को भी हर लेगी.
