मेरठ रेंज में होली और जुमा नमाज के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन से निगरानी
5,000 स्थानों पर होलिका दहन, 17 मेले और 25 शोभायात्राएं; सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी
Mar 12, 2025, 17:15 IST
|

मेरठ: होली और जुमा नमाज को लेकर मेरठ रेंज में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस बार मेरठ रेंज में लगभग 5,000 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा, जबकि 17 जगहों पर मेले और 25 जगहों पर शोभायात्राएं भी निकाली जाएंगी।READ ALSO:-मेरठ : IIMT में नमाज का वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों ने की केस दर्ज करने की मांग
सुरक्षा के लिए चौकी से लेकर सीओ स्तर तक अधिकारियों को तैनात किया जाएगा और पीस कमेटियों की बैठकें आयोजित की गई हैं। साथ ही, एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) को भी सतर्क किया गया है। डीआईजी ने बताया कि होली के दिन शुक्रवार को जुमा की नमाज भी है और इसको लेकर पीस कमेटी की बैठक में नमाज की समय-सारणी तय की गई है।
सुरक्षा के और भी सख्त इंतजाम किए गए हैं। पूरे रेंज में पिकेट्स और क्लस्टर संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगे, और एक गाड़ी में चौकी का मोबाइल भी रहेगा। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
अधिकारियों ने शहर से लेकर देहात तक हर चप्पे पर पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। डीआईजी ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर किसी भी तरह की अफवाहों या उकसाने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी ताकि दोनों त्यौहार सकुशल संपन्न हो सकें।
इस सुरक्षा व्यवस्था से यह संदेश दिया जा रहा है कि प्रशासन होली और जुमा के दिन शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है।
