मेरठ पर फिर मंडरा रहा चक्रवाती तूफान का खतरा! 28 मई तक हल्की रफ्तार से देगा दस्तक
21 मई के तांडव के बाद नई चेतावनी: पश्चिमी UP से दिल्ली-NCR तक असर, आम-लीची की फसल को खतरा; जून में 'अग्नि'परीक्षा!
May 25, 2025, 13:47 IST
|

मेरठ समेत पूरे उत्तर भारत में 21 मई को आए विनाशकारी चक्रवाती तूफान से हुए भारी नुकसान और जनजीवन की तबाही की यादें अभी ताज़ा हैं कि एक और चेतावनी आ गई है। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी ने बताया है कि 28 मई तक यह चक्रवाती तूफान एक बार फिर राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में दस्तक दे सकता है। हालांकि, राहत की बात ये है कि इस बार इसकी रफ्तार पहले के मुकाबले थोड़ी कम रहने का अनुमान है।READ ALSO:-बीजेपी नेता संगीत सोम की चुनाव याचिका पर फैसला सुरक्षित, हाई कोर्ट ने लगाया था 5000 का जुर्माना
गर्म हवाओं का खेल: कैसे बनता है ये तूफान?
कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉक्टर यूपी शाही ने समझाया कि चक्रवाती तूफान दरअसल बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में गर्म हवाओं के पैदा होने से बनते हैं। इन तूफानों में हवा तेज रफ्तार के साथ गोल घूमती है और इतनी ताकतवर होती है कि इसकी चपेट में आने वाले पोल, पेड़, यहां तक कि मजबूत दीवारें भी ताश के पत्तों की तरह ढह सकती हैं।
फसलों और तापमान पर क्या होगा असर?
मौसम विज्ञानी के अनुसार, 28 मई तक आने वाले इस चक्रवाती तूफान के कारण गर्मी का असर कुछ हद तक कम रहेगा और तापमान नियंत्रण में बना रहेगा। हालांकि, चिंता की बात यह है कि इस तरह के तूफान फसलों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं। भले ही सामान्य फसलों की कटाई हो चुकी है, लेकिन आम और लीची की फसलें अभी भी पेड़ों पर हैं। ऐसे में यह आंधी और तूफान इन दोनों महत्वपूर्ण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।
जून में शुरू होगी 'अग्नि'परीक्षा, फिर आएगा मानसून
डॉक्टर शाही ने यह भी बताया कि मई का महीना भले ही आंधी, तूफान और हल्की बारिश के साथ निकल जाएगा, लेकिन जून के पहले सप्ताह से प्रचंड गर्मी का दौर शुरू हो सकता है। अनुमान है कि इस दौरान अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। गर्मी की यह भीषण स्थिति करीब 20 से 25 जून तक बनी रहेगी। इसके बाद, 28 या 29 जून को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मानसून के दस्तक देने की संभावना है, जिसके बाद बारिश और हवा से मौसम एक बार फिर खुशनुमा हो जाएगा।
चक्रवाती तूफान से बचाव के लिए जरूरी बातें:-

मौसम विभाग ने लोगों को चक्रवाती तूफान से बचाव के लिए कुछ अहम सावधानियां बरतने की सलाह दी है:
-
अपने घर के दरवाज़े और खिड़कियों को कसकर बंद रखें।
-
आपातकालीन स्थिति के लिए मोबाइल, चार्जर, बैटरी, टॉर्च, माचिस और तैयार खाने का सामान घर में ज़रूर रखें।
-
किसी भी चक्रवाती तूफान या आंधी के दौरान सरकारी सूचनाओं और चेतावनियों का पालन करें।
-
पुरानी इमारतों, क्षतिग्रस्त मकानों या बड़े पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें।
-
अपनी छत पर टीन की चादरें या ऐसा कोई भी हल्का सामान न रखें जो तूफान में उड़कर किसी को नुकसान पहुंचा सके।
