बस के आगे स्टंट, फिर मारपीट: 'सॉरी अंकल, अब नहीं करूंगा!' - मेरठ में फिल्मी स्टंट करने वाला 'सुहैल खान' गिरफ्तार
चलती बस रोकी, ड्राइवर-कंडक्टर से भिड़ा, फिर गिड़गिड़ाया बदमाश; दूसरे साथी की तलाश जारी
Jun 8, 2025, 14:33 IST
|

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहाँ कुछ बाइक सवार लड़कों ने फिल्मी अंदाज में एक चलती रोडवेज बस के सामने अपनी बाइक लगाकर उसे रोका और फिर बस चालक व परिचालक से मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने देर रात मुख्य आरोपी सुहैल खान को धर दबोचा। पुलिस के हत्थे चढ़ते ही सुहैल की सारी हेकड़ी निकल गई और वह हाथ जोड़कर, कान पकड़कर माफी माँगने लगा।READ ALSO:-🔥"गाजियाबाद से गुजरात तक: महिला को बनाया गया समलैंगिक जाल का शिकार, नशीले जूस से शुरू हुआ दर्दनाक क़हर!"
क्या हुआ था उस दिन?
घटना नंगलाताशी सरधना रोड की है। शनिवार को दो युवक अपनी बाइक से खतरनाक स्टंट करते हुए आ रहे थे। तभी अचानक उन्होंने एक रोडवेज बस के ठीक आगे अपनी बाइक लगा दी और उसे जबरन रोक दिया। बस रुकते ही दोनों बाइक सवार लड़के बस के अंदर घुस गए और बस के चालक और परिचालक के साथ न केवल गाली-गलौज की, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की। इतना ही नहीं, उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और फिर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने 2 घंटे में ही किया गिरफ्तार
इस पूरी घटना के बाद कुरुक्षेत्र, हरियाणा के रहने वाले अंकित कुमार ने कंकरखेड़ा थाने में वारदात की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी के आधार पर पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए देर रात ही एक आरोपी सुहैल खान को हिरासत में ले लिया।
सलाखों के पीछे पहुंचते ही पिघला 'बदमाश'
गिरफ्तारी के बाद सुहैल खान का सारा रौब गायब हो गया। पुलिस के सामने वह बुरी तरह गिड़गिड़ाने लगा। उसने हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी माँगी और लड़खड़ाती आवाज़ में कहा, "गलती हो गई, माफ कर दो, अब नहीं करूंगा।" सुहैल ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि वह भविष्य में ऐसी कोई गलती नहीं करेगा।
कानून का शिकंजा और आगे की कार्रवाई
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बस चालक से मारपीट करने वाले तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसके दूसरे साथी की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस ने आरोपी सुहैल खान के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना दर्शाती है कि सड़कों पर स्टंटबाजी और गुंडागर्दी करने वालों को कानून किसी भी कीमत पर बख्शने वाला नहीं है।
