सनसनीखेज! राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को ₹5 लाख का इनाम, भारतीय किसान यूनियन (अटल) के अध्यक्ष का ऐलान, मेरठ में मुकदमा दर्ज
वायरल वीडियो में राकेश टिकैत को बताया 'पागल' और 'देशद्रोही', व्यापारी वर्ग पर टिप्पणी को लेकर भड़के अमित चौधरी; धमकी देने पर मेरठ में एफआईआर दर्ज
May 18, 2025, 20:30 IST
|

मेरठ: भारतीय किसान यूनियन (अटल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने एक बेहद सनसनीखेज और आपत्तिजनक बयान देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले व्यक्ति को ₹5 लाख का नकद इनाम देने का ऐलान किया है। इस ऐलान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में हलचल मचा दी है।READ ALSO:-🔥हैदराबाद में 'मौत का तांडव': चारमीनार के पास इमारत में भीषण आग, 17 लोगों की दर्दनाक मौत, बच्चों सहित कई फंसे
वीडियो में दी गई खुली धमकी:
वायरल वीडियो में अमित चौधरी राकेश टिकैत पर जमकर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने राकेश टिकैत की मानसिकता को 'बिल्कुल खराब' बताया और उन्हें 'देशद्रोही', 'आतंकवादी' और 'पागल' जैसे शब्दों से संबोधित किया। अमित चौधरी ने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की 'हड्डी' हैं और किसानों के लिए 'देवता' के समान हैं, क्योंकि वे ही उनकी उपज को सही कीमत दिलाते हैं और देश की जीडीपी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
अमित चौधरी ने आरोप लगाया कि राकेश टिकैत बार-बार 'गलत स्टेटमेंट' देते रहते हैं और उनकी यह आदत बन गई है। उन्होंने टिकैत की तुलना 'पागल कुत्ते' से करते हुए कहा कि जिस तरह उसका इंतजाम किया जाता है, उसी तरह टिकैत जैसे 'देशद्रोही' और 'स्लीपर सेल' का भी इंतजाम करना होगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसे व्यक्ति का 'सर कलम कर देना चाहिए'।
उन्होंने आगे कहा, "जो भी व्यक्ति इसका सर कलम करेगा, उसे भारतीय किसान अटल की तरफ से ₹5 लाख का इनाम दिया जाएगा।" अमित चौधरी ने यहाँ तक कह दिया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे खुद भी राकेश टिकैत का सिर कलम कर देंगे।
मेरठ में दर्ज हुआ गंभीर मुकदमा:
अमित चौधरी के इस बयान और वीडियो को लेकर तीव्र प्रतिक्रिया हुई है। मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के गांव टिकरी के रहने वाले नितिन नामक व्यक्ति ने अमित चौधरी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। नितिन ने अपनी तहरीर में बताया है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अमित चौधरी की फेसबुक आईडी पर यह वीडियो देखा, जिसका कैप्शन था 'राकेश टिकैत जी का सिर कलम करने पर पांच लाख का ईनाम'।
नितिन ने आरोप लगाया है कि वीडियो में अमित चौधरी ने राकेश टिकैत के लिए 'अभद्र भाषा' का इस्तेमाल किया है और आखिरी में खुद भी उनका सिर कलम करने की बात कही है। नितिन के अनुसार, यह वीडियो 'उकसाने', 'जान से मारने की धमकी' देने और 'सामाजिक वैमनस्यता' फैलाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि चौधरी राकेश टिकैत उनके और किसानों के आदर्श व मसीहा हैं, और वे उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस गंभीर मामले में जानी थाना प्रभारी महेश कुमार राठौर ने तहरीर के आधार पर अमित चौधरी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हालिया विवादों में रहे हैं राकेश टिकैत:
यह ध्यान देने योग्य है कि राकेश टिकैत हाल ही में मुजफ्फरनगर में भी किसानों और हिंदू संगठनों के विरोध का सामना कर चुके हैं। 2 मई को पहलगाम आतंकी हमले पर उनकी कथित टिप्पणी को लेकर उन्हें भारी जनाक्रोश झेलना पड़ा था। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई थी और उनके सिर पर झंडा मारे जाने से उनकी पगड़ी उछलकर गिर गई थी। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई थी कि पुलिस को बीच-बचाव कर टिकैत को वहां से सुरक्षित निकालना पड़ा था।
बहरहाल, अमित चौधरी द्वारा राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी देना और इनाम घोषित करना एक अत्यंत गंभीर मामला है, जिस पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर किसान संगठनों के बीच आंतरिक मतभेदों और सार्वजनिक मंचों पर इस्तेमाल की जा रही भाषा के स्तर पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
