मेरठ में सनसनी! फर्नीचर व्यापारी से ₹50 लाख की रंगदारी, 24 घंटे में गैंगस्टर गिरफ्तार!
डाक से मिली 'मौत' की चिट्ठी, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे
May 24, 2025, 09:47 IST
|

मेरठ, [वर्तमान तिथि]: शहर के एक प्रतिष्ठित फर्नीचर व्यापारी को डाक के ज़रिए मिली धमकी भरी चिट्ठियों ने हड़कंप मचा दिया. ₹50 लाख की रंगदारी और जान से मारने की धमकी ने पुलिस महकमे को भी सकते में डाल दिया. लेकिन, मेरठ पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई ने महज 24 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश करते हुए रंगदारी मांगने वाले आरोपी को धर दबोचा है.READ ALSO:-मेरठ में 'खेल' बना जानलेवा: फौजी के बेटे की लापरवाही, 10वीं के छात्र को लगी गोली!
घर तक पहुंचाई 'स्पीड पोस्ट' से धमकी
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा चौकी का है, जहां जाने-माने फर्नीचर व्यापारी फजलुर्रहमान रहते हैं. उन्हें स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो ऐसे पत्र प्राप्त हुए, जिन्होंने उनकी नींद उड़ा दी. इन पत्रों में साफ शब्दों में ₹50 लाख की बड़ी रकम की मांग की गई थी. इतना ही नहीं, चिट्ठी में यह भी साफ धमकी दी गई थी कि अगर उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी, तो उनकी जान ले ली जाएगी. व्यापारी ने बिना देर किए इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई.
सीसीटीवी फुटेज बना पुलिस का 'जासूस'
शिकायत मिलते ही कोतवाली थाना में तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया और पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी. सीओ कोतवाली के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसे इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का जिम्मा सौंपा गया. पुलिस टीम ने सबसे पहले इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया. यह रणनीति कारगर साबित हुई! सीसीटीवी फुटेज के गहन विश्लेषण से पुलिस को आरोपी की पहचान करने में मदद मिली.
खत्ता रोड से दबोचा गया शातिर नसीर अहमद
सीसीटीवी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान नसीर अहमद के रूप में की. पुलिस ने तुरंत पीड़ित फजलुर्रहमान से उसकी पहचान कराई, जिसकी पुष्टि होने के बाद पुलिस ने खत्ता रोड से आरोपी नसीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल व्यापारी को राहत दी, बल्कि अपराधियों को भी एक कड़ा संदेश दिया है कि मेरठ में क्राइम करने वालों की खैर नहीं.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फर्नीचर व्यापारी को स्पीड पोस्ट के माध्यम से धमकी भरे दो पत्र भेजकर ₹50 लाख की रंगदारी मांगने और न देने व पुलिस को बताने पर गोली मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है.
