मेरठ में झुलसा देने वाली गर्मी और उमस, फिर शाम को आंधी से मिली मामूली राहत!
मई का मौसम बना पहेली: तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, अब निगाहें जल्द आने वाले मानसून पर
Jun 1, 2025, 11:30 IST
|

मेरठ में शनिवार का दिन एक बार फिर भीषण गर्मी और उमस से लबरेज रहा, जिससे दोपहर के समय लोगों का हाल बेहाल हो गया। लेकिन, शाम होते-होते मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज आंधी चलने से तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जिसने थोड़ी राहत तो दी, पर उमस से पूरी तरह छुटकारा नहीं मिला।READ ALSO:-मेरठ में स्मार्ट मीटर का 'शॉक': बिल भरा, फिर भी बिजली गुल! उपभोक्ता परेशान, घंटों अंधेरे में गुज़री रातें
मई की 'पहेली' बना मौसम: कभी गर्मी, कभी आंधी
पूरे मई महीने में मेरठ का मौसम किसी पहेली से कम नहीं रहा है। बीते एक सप्ताह से लगातार उतार-चढ़ाव जारी है – कभी झुलसा देने वाली गर्मी, तो कभी अचानक आंधी और हल्की बारिश। मौसम वैज्ञानिकों ने पिछले दो दिनों से बारिश की संभावना जताई थी और बादल भी छाए रहे, लेकिन शनिवार को आसमान से बूंदें नहीं बरसीं।
शनिवार को मौसम कार्यालय में दिन का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में अधिकतम आर्द्रता 58 प्रतिशत और न्यूनतम 37 प्रतिशत दर्ज की गई, जो उमस की मुख्य वजह रही।
उमस से राहत और फिर बंपर बारिश का वादा: आ रहा है मानसून!
सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक गर्मी और उमस का प्रकोप जारी रहेगा, और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। लेकिन, सबसे बड़ी खबर ये है कि डॉ. शाही के मुताबिक, इस बार दक्षिण पश्चिमी मानसून पूरे देश में समय से पहले पहुंच रहा है, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी इसके जल्द दस्तक देने की पूरी उम्मीद है। यह खबर किसानों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं, क्योंकि इसके चलते अच्छी मानसूनी बारिश के प्रबल आसार हैं।
पश्चिमी यूपी की फसलों के लिए 'संजीवनी' बनेगा मानसून
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कृषि का अहम योगदान है, और यहां धान, चारा व गन्ने की फसलों के लिए अच्छी मानसूनी बारिश बेहद महत्वपूर्ण होती है। डॉ. शाही का अनुमान है कि अच्छी बारिश इन फसलों के लिए 'संजीवनी' का काम करेगी, जिससे पैदावार में वृद्धि होने की संभावना है।
मेरठ का यह बदला हुआ मौसम आपको कैसा लग रहा है? क्या आप भी जल्द ही मानसून की अच्छी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं?
