मेरठ में स्कूल यूनिफॉर्म फैक्ट्री धराशायी: 25 साल पुरानी जर्जर इमारत गिरी, चौकीदार घायल; बड़ा हादसा टला

 रात 1 बजे हुआ हादसा, चौकीदार मलबे में दबा — बरसात और जर्जर दीवार बनी वजह
 | 
MRT
मेरठ, [30 June 2025]: मेरठ के शास्त्रीनगर इलाके के सेक्टर 9 में देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। यहां स्कूल यूनिफॉर्म बनाने वाली एक डबल स्टोरी फैक्ट्री अचानक भरभराकर गिर पड़ी। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय इमारत में केवल चौकीदार जाहिद मौजूद था, जो घायल हो गया। गनीमत रही कि और कोई जनहानि नहीं हुई, जिससे एक बड़े नुकसान से बचा जा सका।READ ALSO:-मेरठ जलमग्न: मानसून की पहली बारिश ने खोली नगर निगम के दावों की पोल! लालकुर्ती, दिल्ली रोड, ब्रह्मपुरी, सेंट्रल मार्केट समेत 15 से अधिक क्षेत्र जलमग्न

 

हादसा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे के आसपास हुआ। फैक्ट्री, जो मोहित जैन की बताई जा रही है, एक 25 साल पुरानी जर्जर इमारत में चल रही थी। बताया जा रहा है कि इमारत की पुरानी और कमजोर हालत ही इसके गिरने का मुख्य कारण बनी। हादसे के समय चौकीदार जाहिद इमारत की छत पर सो रहा था, जिससे उसे चोटें आईं।

 Image

चीख-पुकार और दहशत: पड़ोसियों ने की मदद, पुलिस ने संभाला मोर्चा
फैक्ट्री गिरने की तेज़ आवाज़ से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज़ सुनकर पड़ोसी दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने तुरंत मलबे में दबे चौकीदार जाहिद को बाहर निकाला और पास के मधु अस्पताल में भर्ती कराया।

 Image

सूचना मिलते ही देर रात सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी, सीओ कैंट संतोष कुमार और नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल और नगर निगम की टीमें भी बचाव कार्य में जुट गईं। टीमों ने मलबे में किसी और के दबे होने की आशंका में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन किसी और के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हादसे में ज्यादा क्षति नहीं हुई है। फैक्ट्री मालिक मोहित जैन को भी फ़ोन पर घटना की जानकारी दी गई। नुक़सान का आकलन अभी किया जाना बाकी है।

 

पड़ोसी का मकान भी क्षतिग्रस्त, बारिश के कारण झुकी थी इमारत?
इस हादसे का असर केवल फैक्ट्री तक ही सीमित नहीं रहा। मोहित जैन की दो मंजिला इमारत के ढहने से पड़ोसी शादाब का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। मलबे का कुछ हिस्सा शादाब के मकान की दीवार तक जा पहुंचा, जिससे उनकी दीवार भी टूट गई।

 OMEGA

मौके पर पहुंचे मालिक मोहित जैन ने पुलिस को बताया कि इमारत काफी पुरानी थी। यह पूरा मकान, दीवारों से लेकर छत तक, पक्के निर्माण का था। हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण मकान एक तरफ झुक गया था, लेकिन मालिक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। यदि यह हादसा दिन के समय होता, जब फैक्ट्री में कर्मचारी मौजूद होते, तो निश्चित रूप से एक बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था। यह घटना शहर की पुरानी और जर्जर इमारतों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़ा करती है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।