मेरठ : ऐसा कैसे हुआ? बिना खोले और तोड़े ATM से गायब हो गए 68 लाख, पुलिस भी रह गई हैरान

मेरठ में गांधी बाग और लोहिया नगर के पीछे सब एरिया कैंटीन कॉम्प्लेक्स में लगे एटीएम से बिना लॉक तोड़े 68 लाख रुपए चोरी हो गए। सैलरी न मिलने पर सिक्योर वैल्यू कंपनी के कर्मचारियों ने एटीएम का लॉक तोड़कर कैश निकाल लिया। जांच के दौरान पुलिस ने 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर 5 लाख रुपए बरामद किए। जांच के दौरान एसबीआई ने कैश की कमी के चलते हिताची पेमेंट सर्विसेज को टेंडर सौंप दिया।
 | 
MRT
मेरठ में गांधी बाग और लोहिया नगर के पीछे सब एरिया कैंटीन परिसर में लगे एटीएम से बिना ताला तोड़े 68 लाख रुपये चोरी हो गए। सिक्योर वैल्यू कंपनी के कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर एटीएम का ताला तोड़कर नकदी निकाल ली। जांच के दौरान पुलिस ने तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर पांच लाख रुपये बरामद किए। READ ALSO:-मेरठ : सेंट्रल मार्केट के व्यापारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत...ध्वस्तीकरण नोटिस से तनाव में थे सुरेंद्र सिंघल

 

जांच के दौरान एसबीआई ने नकदी की कमी के चलते टेंडर हिताची पेमेंट सर्विसेज को सौंप दिया था। गांधी बाग के पीछे सब एरिया कैंटीन परिसर में लगे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के दो एटीएम और लोहिया नगर में एक एटीएम को बिना खोले या तोड़े 68 लाख रुपये की रकम चोरी हो गई। यह रकम एटीएम में नकदी भरने वाली सिक्योर वैल्यू कंपनियों के कर्मचारियों ने निकाली। पुलिस ने तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर पांच लाख रुपये की नकदी बरामद की है। 

 

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि कंपनी द्वारा वेतन न दिए जाने पर एटीएम से रकम निकाली गई। फिर तीन एटीएम मशीनों में उक्त रकम कम पाई गई। इसके बाद ही मामला पुलिस तक पहुंचा।

 

एसबीआई के सभी एटीएम में कैश डालने का काम सिक्योर वैल्यू कंपनी पर था। कंपनी के खिलाफ लगातार शिकायतें मिलने पर एसबीआई ने हिताची पेमेंट सर्विसेज कंपनी को यह टेंडर दे दिया। हिताची कंपनी ने सिक्योर वैल्यू द्वारा एटीएम में बताई गई नकदी का मिलान किया।

 

जांच में पता चला कि 17 फरवरी को सदर बाजार थाने के छावनी क्षेत्र के उमराव एन्क्लेव में गुरुद्वारा के पास स्थित एटीएम में 23 लाख और सब एरिया कैंटीन परिसर स्थित एटीएम में 14 लाख कैश डाला गया था। हिताची कंपनी के अधिकारियों द्वारा की गई जांच में रकम कम पाई गई। अन्य एटीएम की जांच की गई तो लोहियानगर क्षेत्र के एक एटीएम में भी 31 लाख कम रकम पाई गई।

 

फिर मामले की शिकायत पुलिस से की गई। इसके बाद सीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच की गई। पता चला कि सिक्योर वैल्यू कंपनी के कर्मचारियों ने तीनों एटीएम से करीब 68 लाख रुपये की नकदी निकाली है। पुलिस ने कंपनी के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पांच लाख रुपये की नकदी बरामद की है।

 

ऐसे खोला जाता है लॉक
पुलिस के मुताबिक एटीएम दो लेयर में पैसे से सुरक्षित रहता है। पैसे डालते समय सबसे पहले सामान्य लॉक खोला जाता है। इस लॉक की डुप्लीकेट चाबी बनाई जा सकती है। इसके अंदर डायनेमिक लॉक होता है, जिस पर 24 अंकों का कोड होता है।

 SONU

एजेंसी वह कोड पैसे डालने आने वाले कर्मचारी को देती है। अक्सर यह कोड बदल दिया जाता है। सिक्योर वैल्यू कंपनी के कर्मचारी ने सामान्य लॉक की डुप्लीकेट चाबी बनाकर कोड से डायनेमिक लॉक खोल लिया और पैसे चुरा लिए। यह चोरी हमेशा पैसे डालने वाली कंपनी का कर्मचारी ही कर सकता है।

 

सिक्योर वैल्यू कंपनी के कर्मचारियों ने ही चोरी की है। कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पांच लाख रुपये की रकम भी बरामद हुई है।-संतोष कुमार, सीओ कैंट

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।